Budget session 2025 6th Day Updates: संसद के बजट सत्र के छठे दिन शुक्रवार (7 फरवरी) को संसद में इनकम टैक्स बिल और डिर्पोटेशन के मुद्दे पर जोरदार बहस हुई।विपक्ष ने वित्त मंत्री सीतारमण की मौजूदगी की मांग की। संसद के बजट सत्र में शुक्रवार को लोकसभा में जब केंद्रीय बजट 2025 पर बहस शुरू हुई, तो विपक्ष ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की माैजूदगी की मांग उठाई। विपक्षी सांसदों ने जोरदार हंगामा किया और तर्क दिया कि बजट पर चर्चा के दौरान वित्त मंत्री का मौजूद रहना जरूरी है। हालांकि, सत्ता पक्ष ने स्पष्ट किया कि ऐसा कोई संसदीय नियम नहीं है जो वित्त मंत्री की उपस्थिति को अनिवार्य बनाता हो। इस मुद्दे पर सदन में काफी देर तक गर्मागर्म बहस चली और कार्यवाही कुछ देर बाधित भी रही। जानें, शुक्रवार को संसद में क्या कुछ हुआ।
नए इनकम टैक्स बिल पर मोदी कैबिनेट की मंजूरी
शुक्रवार को केंद्र सरकार ने नए इनकम टैक्स बिल को मंजूरी दे दी। इस बिल को 11 फरवरी को लोकसभा में पेश किया जा सकता है। सरकार का दावा है कि यह नया बिल मौजूदा टैक्स सिस्टम को सुधारने में मदद करेगा और इसे ज्यादा ट्रांसपेरेंट बनाएगा। इन्फॉर्मेशन एंड ब्रॉडकास्टिंग मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव ने इस फैसले की जानकारी दी। विशेषज्ञों का मानना है कि इस बिल से टैक्स प्रक्रिया को आसान बनाया जाएगा और आम करदाताओं को राहत मिलेगी। विपक्ष ने इसपर संदेह जताया और कहा कि इसे बारीकी से जांचने की जरूरत है।
जयशंकर के बयान पर समाजवादी पार्टी का हमला
समाजवादी पार्टी के सांसद राम गोपाल यादव ने विदेश मंत्री एस. जयशंकर के बयान को लेकर सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि अमेरिका से अवैध भारतीय प्रवासियों के निर्वासन पर दिया गया बयान बेहद असंवेदनशील और अब तक का सबसे खराब बयान है। उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया कि वह निर्वासित भारतीयों के साथ अपराधियों जैसा व्यवहार कर रही है। विपक्षी दलों ने इस मुद्दे पर सरकार से स्पष्ट स्पष्टीकरण की मांग की और कहा कि विदेश मंत्रालय को इस मामले में अधिक संवेदनशीलता दिखानी चाहिए।
राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग का कार्यकाल बढ़ा
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग (NCSK) के कार्यकाल को तीन साल तक बढ़ाने की मंजूरी दी। पहले यह कार्यकाल 31 मार्च 2025 को समाप्त होने वाला था, लेकिन अब इसे 2028 तक बढ़ा दिया गया है। सरकार का कहना है कि इस फैसले से सफाई कर्मचारियों के सामाजिक और आर्थिक उत्थान में मदद मिलेगी। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि इस विस्तार का कुल वित्तीय प्रभाव 50.91 करोड़ रुपये होगा। सरकार का लक्ष्य सफाई क्षेत्र में सुधार करना और खतरनाक सफाई कार्यों में शून्य मृत्यु दर हासिल करना है।
बजट में राज्यों को सही हिस्सा नहीं मिला - कांग्रेस
बजट सत्र के छठे दिन कांग्रेस सांसद धर्मवीर गांधी ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार राज्यों को उचित बजट आवंटित नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि भारत को उसके राज्य बनाते हैं, लेकिन केंद्र सरकार राज्यों के साथ पक्षपात कर रही है। विशेष रूप से पंजाब को बजट में कोई खास फंड नहीं दिया गया है। भाजपा सांसद राव राजेंदर सिंह ने इस पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस ने देश की आर्थिक स्थिति को बिगाड़ा है, और अब केंद्र सरकार को दोष दे रही है। यह बहस काफी देर तक चली और दोनों पक्षों के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली।
लैब-ग्रोन डायमंड इंडस्ट्री को ज्यादा नियमों की जरूरत नहीं - पीयूष गोयल
केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को राज्यसभा में कहा कि लैब में बने डायमंड इंडस्ट्री के लिए अतिरिक्त रेगुलेशन लागू करने की कोई जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि मौजूदा नियमों के तहत यह सेक्टर अच्छी तरह विकसित हो रहा है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में प्राकृतिक डायमंड्स के लिए 'किंबर्ली प्रोसेस सर्टिफिकेट' मान्य है, जिससे इस उद्योग को किसी अतिरिक्त नियमों की आवश्यकता नहीं पड़ती। उनका यह बयान इंडस्ट्री के व्यापारियों को राहत देने वाला माना जा रहा है।
10 लाख बच्चों को पोषण 2.0 योजना का मिला लाभ
केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने संसद में बताया कि 'मिशन पोषण 2.0' के तहत देशभर में 10 लाख से ज्यादा बच्चों को फायदा हुआ है। इस योजना के तहत छोटे बच्चों को पोषणयुक्त आहार और शिक्षा दी जा रही है। सरकार का दावा है कि यह योजना कुपोषण को खत्म करने की दिशा में एक बड़ा कदम है। हालांकि, विपक्ष ने इस योजना की पारदर्शिता पर सवाल उठाए और मांग की कि सरकार सभी आंकड़े सार्वजनिक करे।
टीएमसी सांसद बोले- बजट में गरीबों से छीनकर गरीबों को दिया गया
टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी ने बजट की आलोचना करते हुए इसे 'रामायण' की तरह बताया। उन्होंने कहा कि सरकार ने गरीबों से छीनकर देश के अमीरों को फायदा पहुंचाया है। उन्होंने आरोप लगाया कि बजट में महिला सशक्तिकरण और किसानों की समस्याओं को पूरी तरह नजरअंदाज किया गया है। उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि 'एमएसपी' पर कोई कानूनी गारंटी नहीं दी गई और बजट केवल दिखावे के लिए लाया गया है।
तमिलनाडु के सांसदों का संसद के बाहर प्रदर्शन
तमिलनाडु के विपक्षी दल डीएमके और कांग्रेस के सांसदों ने संसद के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने श्रीलंकाई सेना द्वारा बंदी बनाए गए भारतीय मछुआरों की रिहाई की मांग उठाई। सांसदों ने बैनर लेकर प्रदर्शन किया और नारेबाजी की। उन्होंने सरकार से अपील की कि भारतीय मछुआरों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए और उन्हें जल्द से जल्द रिहा किया जाए।
विपक्षी सांसदों को संसद के बाहर प्रदर्शन
इससे एक दिन पहले गुरुवार (6 फरवरी) को भी विपक्षी सांसदों ने संसद के बाहर प्रदर्शन किया था। कई सांसद हाथों में हथकड़ी पहने नजर आए थे। कांग्रेस और दूसरी पार्टियों के सांसदों ने संसद भवन परिसर में सरकार के खिलाफ नारेबाजी की थी। विपक्षी सांसदों ने आरोप लगाया कि अमेरिका से डिपोर्ट किए गए भारतीयों के साथ आतंकवादियों जैसा बर्ताव किया गया
विदेश मंत्री जयशंकर ने डिर्पोटेशन के मुद्दे पर दिया जवाब
विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने गुरुवार को डिर्पोटेशन के मुद्दे पर राज्यसभा में जवाब दिया। विदेश मंत्री ने राज्यसभा में कहा कि अमेरिका से भारतीयों का डिपोर्टेशन पहली बार नहीं हो रहा है। यह 2009 से जारी है। इसके साथ ही यह भी बताया कि भारत कभी भी गैरकानूनी ढंग से मूवमेंट का समर्थन नहीं करता। इससे किसी भी देश की सुरक्षा को खतरा हो सकता है। जयशंकर ने कहा कि सरकार यह सुनिश्चित करने की कोशिश कर रही है कि डिपोर्ट किए जाने वाले भारतीयों के साथ गलत बर्ताव नहीं हो। हालांकि, विदेश मंत्री के बयान के बावजूद विपक्षी दल संतुष्ट नहीं हुए और सदन में हंगामा जारी रखा।
गुरुवार को संसद के दोनों सदनों में हुआ हंगामा
संसद के बजट सत्र के पांचवें दिन (6 फरवरी) को विपक्ष ने संसद के दोनों सदनों में डिर्पोटेशन के मुद्दे पर जोरदार हंगामा किया। कांग्रेस और दूसरी विपक्षी पार्टियों ने अमेरिका से भारतीय नागरिकों के डिपोर्टेशन का मुद्दा जोर-शोर से उठाया। कांग्रेस सांसदों ने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव लाकर इस पर तुरंत चर्चा की मांग की। कांग्रेस सांसद मणिक्कम टैगोर और गौरव गोगोई ने 100 से अधिक भारतीयों के डिपोर्टेशन को लेकर सरकार से स्पष्टीकरण मांगा। विपक्षी सांसदों ने ‘सरकार शर्म करो’ के नारे लगाए, जिससे लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक स्थगित करनी पड़ी। हालांकि, 12 बजे के बाद लोकसभा की कार्यवाही दोबारा शुरू हुई।
संसद परिसर में विपक्ष का हथकड़ी पहनकर विरोध
भारतीय नागरिकों के साथ डिपोर्टेशन के दौरान हुई अमानवीय घटनाओं के खिलाफ विपक्षी दलों ने संसद भवन परिसर में हथकड़ी पहनकर प्रदर्शन किया। इस विरोध में राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव सहित अन्य विपक्षी नेता शामिल हुए। प्रदर्शन के दौरान विपक्षी सांसदों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी पर बोला हमला
वायनाड से कांग्रेस की सांसद प्रियंका गांधी ने गुरुवार(6 फरवरी) को भारतीयों के डिर्पोटेशन के मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरा। संसद भवन में प्रदर्शन के दौरान प्रियंका गांधी ने कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अच्छे मित्र हैं फिर ऐसा क्यों हुआ। प्रधानमंत्री मोदी ने ऐसा क्यों होने दिया। क्या किसी इंसान को बेड़ियों और हथकड़ियों में जकर कर भेजा जाना सही तरीका है। इस पर प्रधानमंत्री को जवाब देना होगा।
पीएम मोदी ने कांग्रेस पर बोला हमला
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार(6 फरवरी ) को राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर अपना जवाब दिया। अपने 92 मिनट की स्पीच में पीएम मोदी ने कांग्रेस और विपक्ष पर हमला बोला। पीएम ने कहा कि कांग्रेस का मॉडल हमेशा से "फैमिली फर्स्ट" रहा है, जबकि हमारी सरकार का मॉडल "नेशन फर्स्ट" है। प्रधानमंत्री ने कहा कि जनता ने हमें लगातार तीसरी बार सेवा का मौका दिया, जो हमारे विकास मॉडल पर विश्वास का प्रमाण है।
इमरजेंसी और बाबा साहेब का जिक्र
पीएम मोदी ने राज्यसभा में अपने भाषण में इमरजेंसी का मुद्दा भी उठाया। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने सत्ता सुख के लिए संविधान की भावना को कुचला था।प्रधानमंत्री ने दिवंगत अभिनेता देवानंद और गायक किशोर कुमार का उदाहरण देते हुए बताया कि किस तरह आपातकाल के दौरान उनकी आवाजें दबाई गई थीं। साथ ही, उन्होंने बाबा साहेब अंबेडकर को भारत रत्न देने में कांग्रेस की अनदेखी का भी जिक्र किया।
मेक इन इंडिया को पीएम ने बताया सफल
पीएम मोदी ने राज्यसभा में सरकार की उपलब्धियां गिनाई। प्रधानमंत्री ने कहा कि 'मेक इन इंडिया' बेहद सफल रही है। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत अब दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल निर्माता बन चुका है। स्टील प्रोडक्शन बढ़ा है। इसके साथ ही खादी इंडस्ट्री भी तेजी के साथ आगे बढ़ी है। पीएम मोदी ने विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कांग्रेस ने हमेशा दूसरों की लकीर छोटी करने की राजनीति की है, जबकि हमारी सरकार 'सबका साथ, सबका विकास' की नीति पर काम कर रही है।
विपक्ष का संसद में प्रदर्शन जारी
बजट सत्र शुरू होने के साथ ही लोकसभा और राज्यसभा दोनों में विपक्षी पार्टियां लगातार महाकुंभ में भगदड़, बेरोजगारी और उसके बाद डिर्पोटेशन के मुद्दे पर सरकार को घेरने की कोशिश में जुटी है। 3 फरवरी को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने राज्यसभा में महाकुंभ भगदड़ में हुई मौतों की संख्या पर सवाल उठाए, जिस पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने उन्हें बयान वापस लेने को कहा। विपक्ष के हंगामे के चलते कई बार सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी।