IAS Coaching Centre Tragedy: दिल्ली के राजेंद्र नगर स्थित राव IAS कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने से शनिवार को दो छात्राओं की मौत हो गई और एक छात्र लापता है। सूचना मिलते ही NDRF की टीम मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया। यहां सर्च ऑपरेशन के दौरान दो छात्राओं और एक छात्र का शव मिला। सांसद बांसुरी स्वराज ने कोचिंग सेंटर को जिम्मेदार ठहराया है।
#RajendraNagar
— Aman sinha (@mnsinha500) July 27, 2024
Delhi police reaction..
Shame on MCD.
Shame on Delhi police.@khurpenchh @BJP4India pic.twitter.com/NC6kyeVYBp
अचानक पानी भरने से हड़कंप
दिल्ली में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। राव IAS कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में अचानक पानी भर गया, जिससे दो छात्राएं और एक छात्र फंस गए। सूचना मिलते ही NDRF की टीम मौके पर पहुंची और 2 छात्राओं और 1 छात्र का शव बरामद किया गया। फायर डिपार्टमेंट को शाम 7 बजे कॉल मिली थी कि कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने से तीन छात्र फंस गए।
Delhi: In Old Rajendra Nagar, a student has died, and many others remain trapped in the basement of a flooded coaching center. The NDRF team is on the scene. More details are awaited pic.twitter.com/LQP0zAz7b1
— IANS (@ians_india) July 27, 2024
पानी निकालने में लगे दो घंटे
दिल्ली की मेयर शैली ओबेरॉय ने बताया कि अचानक पानी भरने का कारण नाले या सीवर लाइन फटने की वजह से बेसमेंट में पानी भर गया। अगर इस मामले में कोई MCD अधिकारी दोषी पाया जाता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
शिक्षा मंत्री ने दिए जांच के आदेश
राव कोचिंग सेंटर के डूबने की घटना पर दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने कहा कि मौके पर फायर सर्विस और NDRF तैनात हैं। दिल्ली की मेयर और स्थानीय विधायक भी मौके पर मौजूद हैं। मैं स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रही हूँ। इस हादसे की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए गए हैं। जो भी इस हादसे के लिए जिम्मेदार होगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा।
BREAKING : A UPSC coaching center in Delhi's Old Rajender Nagar flooded, leading the death count to two students. Many students are trapped in the basement. The NDRF and Delhi Fire Service are trying to evacuate the students. Prayers 🙏 #DelhiRains pic.twitter.com/b2IBB5d8nb
— Baba Banaras™ (@RealBababanaras) July 27, 2024
पानी इतनी तेजी से भरा की छात्र उसमें फंस गए
मौके पर मौजूद एक छात्र ने बताया कि लाइब्रेरी लगभग 7 बजे बंद होती है। उस समय लगभग 35 बच्चे मौजूद थे। हमें बाहर निकलने के लिए कहा गया। इस दौरान सभी छात्र बेसमेंट से बाहर आ रहे थे, लेकिन पानी इतनी तेजी से आया कि कुछ छात्र फंस गए और पूरा बेसमेंट दो से तीन मिनट में भर गया। बारिश का पानी इतना गंदा था कि नीचे कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा था।
बीजेपी ने AAP विधायक पर साधा निशाना
पूर्व दिल्ली बीजेपी महासचिव राजेश भाटिया ने इस मामले पर AAP विधायक दुर्गेश पाठक पर हमला बोला है। उन्होंने मौके पर पहुंचकर एक वीडियो भी जारी किया है। भाटिया ने कहा कि पिछले कई दिनों से हो रही बारिश के कारण राजेंद्र नगर के कई इलाकों में पानी भर गया है। स्थानीय AAP विधायक को शिकायत भी की गई थी, लेकिन उन्होंने पानी निकासी के लिए कुछ नहीं किया।