Logo
Kunal Kamra Video Controversy: कॉमेडियन कुणाल कामरा के एकनाथ शिंदे पर दिए बयान से बवाल मचा है। महाराष्ट्र में जुबानी जंग छिड़ गई है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा-कुणाल को माफी मांगनी चाहिए।

Kunal Kamra Video Controversy: कॉमेडियन कुणाल कामरा की मुश्किलें बढ़ गई हैं। डिप्टी CM एकनाथ शिंदे पर दिए बयान से बवाल मचा है। महाराष्ट्र में जुबानी जंग छिड़ गई है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सोमवार (24 मार्च) को बड़ा बयान दिया है। CM ने कहा कि स्टैंड-अप कॉमेडी की आजादी है, लेकिन कोई भी जो चाहे वह नहीं बोल सकता। इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कुणाल कामरा को माफी मांगनी चाहिए। कुणाल ने एकनाथ शिंदे को अपमानित करने का प्रयास किया है। हम इसकी निंदा करते हैं।  

जिसके खून में 'गद्दारी' वे शिवसैनिक नहीं
सपा सांसद जया बच्चन और शिवसेना (यूबीटी) के नेता उद्धव ठाकरे कुणाल कामरा के समर्थन में आगे आ गए हैं। उद्धव ठाकरे ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि कुणाल कामरा ने कुछ गलत कहा है।  'गद्दार' को 'गद्दार' कहना किसी पर हमला नहीं है। (कुणाल कामरा के शो का) पूरा गाना सुनें और दूसरों को भी सुनाएं। इस हमले से शिवसेना का कोई लेना-देना नहीं है। जो गद्दार है, वो गद्दार है। हमला 'गद्दार सेना' द्वारा किया गया है। जिनके खून में 'गद्दारी' है वे कभी शिवसैनिक नहीं हो सकते।

  • 'बोलने की आजादी कहां'
  • सपा सांसद जया बच्चन ने एकनाथ शिंदे पर निशाना साधा है। जया ने कहा कि बोलने की आजादी कहां है? कार्रवाई की आज़ादी तभी है जब हंगामा हो। जया ने आगे कहा कि आप (एकनाथ शिंदे) अपनी असली पार्टी छोड़कर, सत्ता के लिए दूसरी पार्टी में आ गए। क्या यह बालासाहेब ठाकरे का अपमान नहीं है?

गाने को स्वीकार नहीं किया जा सकता 
देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि स्टैंड-अप कॉमेडी करने की आजादी है, लेकिन कोई भी जो चाहे वह नहीं बोल सकता। हास्य बनाने का हक सभी को है, लेकिन इस गाने को स्वीकार नहीं किया जा सकता।  कुणाल को कॉमेडी का अधिकार है, लेकिन अगर यह हमारे उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को बदनाम करने के लिए किया जा रहा है, तो यह सही नहीं है। 

संविधान ठीक से नहीं पढ़ा
सीएम ने कहा कि कुणाल कामरा ने वही लाल संविधान की किताब पोस्ट की, जिसे राहुल गांधी ने दिखाया था। दोनों ने संविधान ठीक से नहीं पढ़ा। संविधान हमें अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता देता है, लेकिन इसकी सीमाएं भी हैं।

इसे भी पढ़ें: कुणाल कामरा के वीडियो से बवाल: एकनाथ शिंदे पर टिप्पणी से भड़के शिवसैनिक; होटल और स्टूडियो में तोड़फोड़

गद्दारों को जनता ने घर बैठा दिया
शिंदे को गद्दार कहे जाने पर सीएम ने कहा कि 2024 के विधानसभा चुनावों में लोगों ने हमें वोट देकर समर्थन दिया। जिन्होंने गद्दारी की थी, उन्हें जनता ने घर बैठा दिया। जिन लोगों ने बालासाहेब ठाकरे की विचारधारा और जनादेश का अपमान किया, जनता ने उन्हें उनकी जगह दिखा दी। बालासाहेब ठाकरे की विरासत शिंदे जी के साथ है, इस पर जनता की मोहर लगी है। कुणाल कामरा को माफी मांगनी चाहिए।  

सुनिए कुणाल कामरा का गाना
कुणाल कामरा ने एक गाना गया है। कामरा ने गाया-ठाणे की रिक्शा चेहरे पर दाढ़ी, आंखों पर चश्मा हाय! एक झलक दिखलाए कभी, गुवाहाटी में छुप जाए। मेरी नजर से तुम देखो गद्दार नजर वो आए। ठाणे की रिक्शा, चेहरे पर दाढ़ी , आंखों ओआ चश्मा हाय। मंत्री नहीं है वो दल बदलू हैं और कहा क्या जाए, जिस थाली में खाये उसमें ही वो छेद कर जाए। मंत्रालय से ज्यादा फडणवीस की गोदी में मिल जाए। तीर कमान मिला है इसको बाप मेरा ये चाहे ठाणे की रिक्शा चेहरे पर दाढ़ी, आंखों पर चश्मा हाय। 

40 पर FIR, 11 गिरफ्तार 
कुणाल कामरा ने गाने का वीडियो रविवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया। वीडियो सामने आने के बाद रविवार (23 मार्च) की रात बवाल हो गया। शिवसैनिकों ने मुंबई के द यूनिकॉन्टिनेंटल ऑफिस और दावा किया स्टूडियो में तोड़फोड़ की। सोमवार को तोड़फोड़ करने के आरोप में शिवसेना नेता राहुल कनाल सहित 11 शिवसैनिकों को गिरफ्तार किया गया है। इस केस में 40 शिवसैनिकों पर FIR हुई थी। 

कामरा पर केस दर्ज 
स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा पर सोमवार को अशांति फैलाने और मानहानि की धाराओं में केस दर्ज किया गया है। कामरा पर मुंबई के खार थाने में FIR दर्ज की गई। होटल ने बयान जारी कर कहा कि फिलहाल इस क्लब को बंद कर रहे हैं।  खबर है कि कुणाल कामरा के हैबिटेट स्टूडियो पर हथौड़ा चलेगा।  बीएमसी के अधिकारियों की टीम कुणाल के मुंबई के हैबिटेट स्टूडियो पहुंच गई है।  

jindal steel jindal logo
5379487