Logo
Champions Trophy Semifinal line up: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल की चार टीमें तय हो चुकी हैं। 2 दिन बाद पहला सेमीफाइनल है लेकिन ये अबतक साफ नहीं हुआ है कि कौन सी टीम किससे भिड़ेगी।

Champions Trophy Semifinal: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनलिस्ट तय हो गए हैं। ग्रुप-ए से भारत और न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल में जगह बनाई है जबकि ग्रुप-बी से दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया ने क्वालीफाई किया। हालांकि, इसके बाद भी अबतक ये तय नहीं हुआ है कि किस टीम की किससे टक्कर होगी। ये साफ है कि भारत 4 मार्च को दुबई में पहला सेमीफाइनल खेलेगा लेकिन किस टीम से भारत की टक्कर होगी ये रविवार को भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच के बाद साफ होगा। 

चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल में कौन ही टीम, किससे भिड़ेगी, ये फॉर्मेट के आधार पर होगा। 

  • ग्रुप-ए की टॉप टीम ग्रुप बी में दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम से भिड़ेगी। 
  • ग्रुप-ए में दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम ग्रुप बी की नंबर-1 टीम से सेमीफाइनल खेलेगी।

सेमीफाइनल के संभावित मुकाबले

दक्षिण अफ्रीका फिलहाल ग्रुप बी में 5 अंकों के साथ शीर्ष पर है। ऑस्ट्रेलिया 4 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले मैच से ग्रुप-ए की फाइनल स्टैंडिंग तय होगी।

संभावित समीकरण:

  • अगर भारत जीतता है – भारत ग्रुप ए में टॉप करेगा और सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा।
  • अगर भारत हारता है – भारत ग्रुप ए में दूसरे स्थान पर रहेगा और सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगा।
  • न्यूजीलैंड की स्थिति – न्यूजीलैंड का सेमीफाइनल प्रतिद्वंद्वी भी इस मैच के नतीजे पर निर्भर करेगा।

सेमीफाइनल मैच कब और कहां होंगे?

पहला सेमीफाइनल 4 मार्च को दुबई में खेला जाएगा, जिसमें भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया या दक्षिण अफ्रीका से होगा। दूसरा सेमीफाइनल 5 मार्च को गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर में होगा, जहां न्यूजीलैंड का सामना ऑस्ट्रेलिया या दक्षिण अफ्रीका से होगा।

सेमीफाइनल तक का सफर

ग्रुप ए: भारत और न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान और बांग्लादेश को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई है।

ग्रुप बी: दक्षिण अफ्रीका का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था लेकिन अफगानिस्तान और इंग्लैंड पर बड़ी जीत ने उन्हें 5 अंकों के साथ टॉप पर पहुंचा दिया। ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को हराया और अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रद्द हुए मैचों से अंक लेकर 4 अंकों के साथ सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

अब सबकी निगाहें भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले मुकाबले पर टिकी हैं, जो यह तय करेगा कि सेमीफाइनल में कौन किससे भिड़ेगा।

5379487