Logo
IPL 2025 Opening Ceremony: IPL 2025 की ओपनिंग सेरेमनी 22 मार्च को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होगी। करण औजला, श्रेया घोषाल और दिशा पटानी अपने परफॉर्मेंस से समां बांधेंगे। पहला मुकाबला KKR और RCB के बीच रात 7:30 बजे खेला जाएगा।

IPL 2025 Opening Ceremony: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का आगाज़ होने जा रहा है और इस बार की ओपनिंग सेरेमनी बेहद खास होने वाली। कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स में 22 मार्च को IPL का भव्य उद्घाटन समारोह होगा। क्रिकेट प्रेमियों के साथ-साथ म्यूजिक और एंटरटेनमेंट के दीवानों के लिए भी यह शाम यादगार होगी।

सबसे पहले स्टेज पर होंगे ग्लोबल सिंगिंग सेंसेशन करण औजला। IPL ने अपने ऑफिशियल X (ट्विटर) हैंडल पर लिखा, 'गेट रेडी फॉर द अल्टीमेट वाइब चेक! करण औजला तैयार हैं IPL 2025 की ओपनिंग सेरेमनी में आग लगाने के लिए।' ओपनिंग सेरेमनी में सलमान खान, वरुण धवन, कैटरीना कैफ, तृप्ति डिमरी, अनन्या पांडे, माधुरी दीक्षित और जान्हवी कपूर के भी समारोह में शामिल होने की संभावना है।

इसके बाद बारी होगी सुरों की मलिका श्रेया घोषाल की। उनकी सुरीली आवाज़ ईडन गार्डन्स को एक नए जादू से भर देगी। IPL ने पोस्ट किया, '18 शानदार सालों का जश्न श्रेया घोषाल के साथ, जिनकी आवाज़ ने मेलोडी को नई पहचान दी है।'

वहीं, ग्लैमर का तड़का लगाएंगी बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस दिशा पटानी। IPL ने लिखा, 'IPL के 18वें सीजन का जश्न दिशा पटानी के साथ, जो स्टेज पर बिखेरेंगी अपना जलवा।'

कब और कहां होगा समारोह?
IPL 2025 की ओपनिंग सेरेमनी 22 मार्च को शाम 6 बजे से शुरू होगी। इसके बाद रात 7:30 बजे से IPL 2025 का पहला मुकाबला होगा, जिसमें डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) आमने-सामने होंगे।

इस बार का सीजन खास इसलिए भी है क्योंकि करीब एक दशक बाद फाइनल मुकाबला भी ईडन गार्डन्स में ही खेला जाएगा। आखिरी बार यहां फाइनल 2013 और 2015 में हुआ था।

कितने दिन चलेगा टूर्नामेंट?
IPL 2025 में कुल 74 मुकाबले होंगे, जो 65 दिनों तक चलेंगे। इसमें 12 डबल हेडर भी शामिल हैं। उद्घाटन के बाद 23 मार्च को दो धमाकेदार मैच होंगे। पहले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद का सामना राजस्थान रॉयल्स से होगा, और दूसरे मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स की टक्कर मुंबई इंडियंस से होगी।

दिल्ली कैपिटल्स, पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स जैसे टीमें इस बार कई शहरों में अपने मैच खेलेंगी, जिससे फैंस का जोश दोगुना हो जाएगा।

jindal steel jindal logo
5379487