haris rauf catch: न्यूजीलैंड के खिलाफ चल रही पांच मैचों की T20 सीरीज के पहले दो मैचों में करारी हार झेलने के बाद पाकिस्तान ने तीसरे मुकाबले में जोरदार वापसी की। सीरीज में बने रहने के लिए पाकिस्तान को हर हाल में जीत चाहिए थी और उन्होंने मैच की शुरुआत में ही एक शानदार मोमेंट बना दिया। न्यूजीलैंड की पारी की पांचवीं गेंद पर फिन एलेन को बिना खाता खोले पवेलियन लौटना पड़ा।
शाहीन अफरीदी की फुल इनस्विंग बॉल को एलन ने पैड्स से क्लिप किया, लेकिन शॉर्ट फाइन लेग पर तैनात हारिस रऊफ ने अपनी दाईं ओर डाइव लगाकर हवा में लाजवाब कैच लपक लिया। गेंद गोली की रफ्तार से आ रही थी लेकिन हारिस के हाथ में चुंबक की तरह चिपक गई। इस कैच ने पाकिस्तान को शुरुआती सफलता दिलाई और टीम के हौसले बुलंद कर दिए।
You can't do that HARIS Rauf...
— Manoo (@1missmanoo) March 21, 2025
Wao , unbelievable catch from pakistini Haris Philips #PAKvNZ #PAKvsNZ #NZvsPAK pic.twitter.com/uN1n33CMPJ
रऊफ के इस कैच ने न्यूजीलैंड के ग्लेन फिलिप्स के चैंपियंस ट्रॉफी में लपके कैच की यादें ताजा करा दी। फिलिप्स ने चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान के खिलाफ मैच में हवा में उड़कर कई शानदार कैच लपके थे।
JONTY RHODES OF THIS GENERATION, GLENN PHILIPS 🔥
— Moazam Chaudhary (@Moazamch98) March 12, 2025
pic.twitter.com/um7oCiOjfK
Pakistan's Haris Rauf takes one handed blinder. 🤯
— Field Vision (@FieldVisionIND) March 21, 2025
Fast bowler taking such catches is very rare.#PAKvsNZ #NZvPAK pic.twitter.com/tvbqMX3o3T
पाकिस्तान ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी
पाकिस्तान के कप्तान सलमान आगा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पिछले दो मैचों में पाकिस्तान की बल्लेबाजी कमजोर रही थी, इसलिए टीम ने पहले गेंदबाजी कर न्यूजीलैंड को कम स्कोर पर रोकने की रणनीति अपनाई। लेकिन, न्यूजीलैंड ने अच्छी बल्लेबाजी की और स्कोर को 200 के करीब पहुंचा दिया। मार्क चैपमैन ने 44 गेंद में 94 रन कूट डाले। उन्होंने 11 चौके और 4 छक्के मारे।
टीम में बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को बाहर रखा गया है। पाकिस्तान ने अगले T20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए युवा खिलाड़ियों को मौका दिया है। हालांकि अब तक ये प्रयोग सफल नहीं रहा है और बल्लेबाजी विभाग पूरी तरह फीका नजर आया है।
न्यूजीलैंड की प्लेइंग-11: टिम सेफर्ट, फिन एलन, मार्क चैपमैन, डेरिल मिशेल, जिमी नीशम, मिच हे (विकेट कीपर), माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), ईश सोढ़ी, काइल जैमीसन, जैकब डफी, बेन सीयर्स
पाकिस्तान की प्लेइंग-11 : मोहम्मद हारिस (विकेट कीपर), हसन नवाज, सलमान अली आगा (कप्तान), मोहम्मद इरफान खान, शादाब खान, अब्दुल समद, खुशदिल शाह, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, शाहीन शाह अफरीदी, अबरार अहमद, हारिस रऊफ