Varun Chakaravarthy: भारतीय स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने रविवार (2 मार्च) को इतिहास रच दिया। उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने डेब्यू मैच में शानदार 5 विकेट झटके। इसके साथ ही वे मोहम्मद शमी के बाद चैंपियंस ट्रॉफी डेब्यू में पांच विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बन गए।
दुबई में खेले गए ग्रुप ए के मुकाबले में उन्हें हर्षित राणा की जगह टीम में शामिल किया गया था और उन्होंने 10 ओवर में 42 रन देकर 5 विकेट लिए।
Varun Chakravarthy returns to the side with a maiden ODI five-for 👌#ChampionsTrophy #NZvIND ✍️: https://t.co/F2UBD2cv49 pic.twitter.com/jTneVGTBAU
— ICC (@ICC) March 2, 2025
ऐसे गिरे न्यूजीलैंड के विकेट
वरुण चक्रवर्ती ने अपनी फिरकी से न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को पिच पर टिकने नहीं दिया। उन्होंने 12वें ओवर की तीसरी गेंद पर विल यंग (22 रन) को बोल्ड करके अपना खाता खोला। इसके बाद ग्लेन फिलिप्स (12 रन) और माइकल ब्रेसवेल (2 रन) को LBW आउट किया।
For guiding #TeamIndia to their third win and getting five wickets, Varun Chakaravarthy is the Player of the Match
— BCCI (@BCCI) March 2, 2025
Scoreboard ▶️ https://t.co/Ba4AY30p5i#NZvIND | #ChampionsTrophy pic.twitter.com/FvnSCBeXq7
आखिरी ओवर में उन्होंने मिशेल सैंटनर को क्लीन बोल्ड और मैट हेनरी को विराट कोहली के हाथों कैच कराकर पांच विकेट पूरे किए।
चैंपियंस ट्रॉफी में पांच विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज
- रवींद्र जडेजा – 5/36 बनाम वेस्टइंडीज (ओवल, 2013)
- मोहम्मद शमी – 5/53 बनाम बांग्लादेश (दुबई, 2025)
- वरुण चक्रवर्ती – 5/42 बनाम न्यूज़ीलैंड (दुबई, 2025)
वरुण का यह प्रदर्शन चैंपियंस ट्रॉफी में किसी भारतीय गेंदबाज का दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। उनकी इस गेंदबाजी के दम पर भारत ने न्यूजीलैंड को 44 रनों से हराकर लगातार तीसरी जीत दर्ज की।
भारत ने सेमीफाइनल में बनाई जगह
इस जीत के साथ ही रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने ग्रुप A की प्वाइंट टेबल में पहले नंबर पर जगह बना ली है। अब, भारत 4 मार्च को दुबई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल खेलेगा। अगर भारत इस मैच में जीत दर्ज करता है तो 9 मार्च को फाइनल में उसका सामना दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा।