Logo
Paris 2024 Olympics, Ramita Jindal: भारत की युवा निशानेबाज रमिता जिंदर ने 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा के फाइनल में जगह बना ली। 20 साल की रमिता जिंदल क्वॉलीफिकेशन राउंड में 5वें स्थान पर रहीं। 

Ramita Jindal Shooting Paris Olmypics: पेरिस ओलंपिक में भारतीय निशानेबाज रमिता जिंदल ने निशानेबाजी के फाइनल में जगह बना ली। रविवार को 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में 5वें स्थान पर रहते हुए रमिता फाइनल में पहुंच गईं। साल 2022 में उन्होंने एशियाई खेलों में शानदार परफॉर्मेंस किया था। एशियाई खेलों में रमिता ने दो मेडल अपने नाम किए थे। 

कौन हैं रमिता जिंदल 
रमिता जिंदल हरियाणा के लाडवा शहर से आती हैं। शूटिंग में आने की यात्रा स्थानीय शूटिंग अकादमी से शुरू हुई। अपनी दृढ़ता और प्रतिभा के कारण उन्हें अलग-अलग और राज्य-स्तरीय मैचों में सफलता मिलती रही। राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में अपनी जगह बनाने के बाद साल 2021 जूनियर विश्व चैंपियनशिप में महिलाओं की स्पर्धा में कांस्य पदक जीतकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया था।  

रमिता जिंदल ने 2023 में हुई बाकू विश्व चैंपियनशिप की स्वर्ण पदक विजेता मेहुली घोष को टक्कर देकर पेरिस ओलंपिक के लिए क्वॉलीफाई किया था। रमिता अपनी कोच सुमा शिरूर (एथेंस 2004) के बाद ओलंपिक फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला राइफल शूटर हैं। वह मनु भाकर के बाद पदक की रेस में पहुंचने वाली दूसरी महिला शूटर हैं।  

5379487