गौरव श्रीवास्तव- कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के अंतिम छोर में भी जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो रही है। अब तक चार नक्सली मारे जा चुके हैं, जिनमें एक महिला और तीन पुरुष नक्सली का शव बरामद हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार, कांकेर के जंगलों में बड़े कैडर के नक्सली लीडर विजय रेड्डी, राजमन सहित 30-35 नक्सलियों के मौजूदगी की खबर मिली थी। इसी के आधार पर डीआरजी और बीएसएफ के जवान सर्चिंग पर निकले थे। मुठभेड़ में 4 नक्सली मारे गए, जिनमें एक महिला और तीन पुरुष शामिल हैं।
कांकेर। मुठभेड़ में मारे गए 4 नक्सली, कई हथियार भी बरामद, कांकेर एसपी आई के एलिसेला ने दी जानकारी. @KankerDistrict @DistrictBijapur #Chhattisgarh #naxal #naxalites #Encounter pic.twitter.com/BERDaJMecr
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) March 20, 2025
अभी भी जारी है मुठभेड़
जवानों ने मारे गए नक्सलियों के शव बरामद कर लिए हैं। वहीं मुठभेड़ स्थल से 4 ऑटोमेटिक हथियार भी बरामद हुए हैं। अभी भी इलाके में मुठभेड़ जारी है। वहीं मारे नक्सलियों की संख्या के बढ़ने की भी संभावना जताई जा रही है।
शांति और विकास की राह में बाधा बनने वालों के खिलाफ जारी रहेगी कार्रवाई
वहीं छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री और गृहमंत्री विजय शर्मा ने भी ट्वीट कर जवानों की सराहना की है। उन्होंने लिखा-कांकेर में आज सुबह सर्चिंग के दौरान डीआरजी और बीएसएफ की संयुक्त टीम का माओवादियों से भीषण मुठभेड़ जारी है। अब तक 4 माओवादी मारे गए हैं और मौके से ऑटोमैटिक हथियार समेत भारी मात्रा में सामग्री बरामद हुई है। सर्चिंग अभी भी जारी है। यह ऑपरेशन हमारे बहादुर जवानों के अदम्य साहस, शौर्य और मजबूत भुजाओं का प्रमाण है। छत्तीसगढ़ में शांति और विकास की राह में बाधा बनने वालों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।
कांकेर में आज सुबह सर्चिंग के दौरान डीआरजी और बीएसएफ की संयुक्त टीम का माओवादियों से भीषण मुठभेड़ जारी है। अब तक 4 माओवादी मारे गए हैं और मौके से ऑटोमैटिक हथियार समेत भारी मात्रा में सामग्री बरामद हुई है। सर्चिंग अभी भी जारी है।
— Vijay sharma (@vijaysharmacg) March 20, 2025
यह ऑपरेशन हमारे बहादुर जवानों के अदम्य साहस, शौर्य…
2026 तक भयमुक्त होगा बस्तर, यह तय है- सीएम साय
बीजापुर-कांकेर में हुई मुठभेड़ में जवानों को बड़ी सफलता मिली है। सीएम साय ने भी ट्वीट कर जवानों के अदम्य शौर्य की सराहना की है।
क्रूर, निरंकुश नक्सलवाद का अंत उचित है,
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) March 20, 2025
भयमुक्त होगा बस्तर 2026 तक, यह सुनिश्चित है....
प्रदेश में नक्सलवाद के विरुद्ध हमारी लड़ाई मजबूती से जारी है। आज सुरक्षाबल के जवानों की नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में बीजापुर-गंगालूर में 18 और कांकेर-नारायणपुर में 4 नक्सलियों के मारे…