Logo
कांकेर जिले के अंतिम छोर में भी जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो रही है। अब तक चार नक्सली मारे जा चुके हैं। 

गौरव श्रीवास्तव- कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के अंतिम छोर में भी जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो रही है। अब तक चार नक्सली मारे जा चुके हैं, जिनमें एक महिला और तीन पुरुष नक्सली का शव बरामद हुआ है। 

मिली जानकारी के अनुसार, कांकेर के जंगलों में बड़े कैडर के नक्सली लीडर विजय रेड्डी, राजमन सहित 30-35 नक्सलियों के मौजूदगी की खबर मिली थी। इसी के आधार पर डीआरजी और बीएसएफ के जवान सर्चिंग पर निकले थे। मुठभेड़ में 4 नक्सली मारे गए, जिनमें एक महिला और तीन पुरुष शामिल हैं। 

अभी भी जारी है मुठभेड़ 

जवानों ने मारे गए नक्सलियों के शव बरामद कर लिए हैं। वहीं मुठभेड़ स्थल से 4 ऑटोमेटिक हथियार भी बरामद हुए हैं। अभी भी इलाके में मुठभेड़ जारी है। वहीं मारे नक्सलियों की संख्या के बढ़ने की भी संभावना जताई जा रही है। 

शांति और विकास की राह में बाधा बनने वालों के खिलाफ जारी रहेगी कार्रवाई

वहीं छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री और गृहमंत्री विजय शर्मा ने भी ट्वीट कर जवानों की सराहना की है। उन्होंने लिखा-कांकेर में आज सुबह सर्चिंग के दौरान डीआरजी और बीएसएफ की संयुक्त टीम का माओवादियों से भीषण मुठभेड़ जारी है। अब तक 4 माओवादी मारे गए हैं और मौके से ऑटोमैटिक हथियार समेत भारी मात्रा में सामग्री बरामद हुई है। सर्चिंग अभी भी जारी है। यह ऑपरेशन हमारे बहादुर जवानों के अदम्य साहस, शौर्य और मजबूत भुजाओं का प्रमाण है। छत्तीसगढ़ में शांति और विकास की राह में बाधा बनने वालों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी। 

2026 तक भयमुक्त होगा बस्तर, यह तय है- सीएम साय 

बीजापुर-कांकेर में हुई मुठभेड़ में जवानों को बड़ी सफलता मिली है। सीएम साय ने भी ट्वीट कर जवानों के अदम्य शौर्य की सराहना की है। 

5379487