रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से हिट एंड रन का मामला सामने आया है। मॉर्निंग वॉक कर रहे एक व्यक्ति को कार ने जोरदार ठोकर मार दी। हादसे में युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। मृतक की पहचान बुढापारा निवासी मनोज पंसारी के रूप में हुई है। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी कार चालक मौके से फरार हो गया।
रायपुर में तेज रफ़्तार कार ने मॉर्निंग वॉक कर रहे एक व्यक्ति को जोरदार ठोकर मार दी। हादसे में मौके पर ही युवक की मौत हो गई। @RaipurPoliceCG pic.twitter.com/4I8sBI68kj
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) March 6, 2025
पूरा मामला पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र का है। वहीं यह पूरी घटना पास के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। सीसीटीवी में एक व्यक्ति मॉर्निंग वॉक करते हुए दिखाई दे रहा है। इसी बीच एक तेज रफ़्तार कार पीछे से आकर उसे जोरदार ठोकर मारकर निकल जाती है।