जितेंद्र सोनी- जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में घरेलू विवाद के चलते पति ने पत्नी की हत्या कर दी। आरोपी ने मुक्के और लाठी से पीट- पीटकर मार डाला। पत्नी बिना बताए घर छोड़कर चली गई थी, जिससे गुस्साए पति ने उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, तुमला थाना क्षेत्र के गंझियाडीह गांव में घरेलू विवाद के चलते पति ने पत्नी की हत्या कर दी। पत्नी बिना बताए घर छोड़कर चली गई थी, जिसको लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ। जिसके बाद आरोपी ने मुक्के और लाठी से पीट- पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त बांस का डंडा भी बरामद किया गया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 103(1) के तहत केस दर्ज कर किया है।
एक क्विंटल गांजे के साथ आरोपी गिरफ्तार
कोतबा चौकी क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस ने लग्जरी कार से 1 क्विंटल गांजा तस्करी करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जब्त गांजे की कीमत 40 लाख रुपये बताई जा रही है। आरोपी ओड़िसा से गांजा लाकर जशपुर में खपाने लेकर जा रहा था। लेकिन मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर उसे धर दबोचा। आरोपी की गाड़ी में ओड़िसा और झारखण्ड पासिंग का नम्बर प्लेट समेत फर्जी आधार कार्ड भी बरामद किया है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी चैतन्य यादव के खिलाफ 20(बी) एनडीपीएस एक्ट और मोटरव्हिकल एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है।