Logo
रविवि द्वारा अध्ययनशाला में संचालित पाठ्यक्रमों के लिए आयोजित की जाने वाली प्रवेश परीक्षाओं की तिथि घोषित कर दी गई है। ये परीक्षाएं 19 से 21 जून तक चलेगी। 

रायपुर। पं. रविशंकर शुक्ल विवि से संबद्ध महाविद्यालयों में प्रवेश के लिए आवेदन 16 जून से प्रारंभ होंगे। पहली मेरिट लिस्ट 25 जून के बाद जारी होने की संभावना है। दूसरी मेरिट लिस्ट जुलाई माह में आएगी। शुक्रवार को रविवि ने शासकीय और निजी महाविद्यालयों की बैठक दो पालियों में ली।  

रविवि की प्रवेश परीक्षाएं 19 से, समय सारिणी जारी

रविवि द्वारा अध्ययनशाला में संचालित पाठ्यक्रमों के लिए आयोजित की जाने वाली प्रवेश परीक्षाओं की तिथि घोषित कर दी गई है। ये परीक्षाएं 19 से 21 जून तक चलेगी। दो पालियों में इनका आयोजन किया जाएगा। परीक्षा ऑनलाइन मोड में होगी। छात्र रविवि की अधिकारिक वेबसाइट से प्रवेशपत्र तथा परीक्षा संबंधित अन्य जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं। 

सिलेबस अब कहलाएगा करिकूलम

परीक्षा प्रणाली में बदलाव के अतिरिक्त कई अन्य परिवर्तन भी किए गए हैं। महाविद्यालयों के सिलेबस को अब करिकूलम कहा जाएगा। इसमें छात्रों को वर्ष भर पढ़ाए जाने वाले शैक्षणिक सामग्री का जिक्र रहेगा। नया सिलेबस अर्थात करिकूलम जून माह में सार्वजनिक कर दिया जाएगा। गौरतलब है कि उच्च शिक्षा विभाग द्वारा अप्रैल माह में कई कमेटियां गठित की गई थी। इन कमेटियों द्वारा अपनी रिपोर्ट बीते माह ही पेश कर दी गई थी। तकनीकी बिंदुओं से लेकर अन्य सभी चीजों के लिए पृथक-पृथक कमेटियां बनाई गई थी।

5379487