अंगेश हिरवानी- नगर। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले की नगर पंचायत नगरी में चुनाव को लेकर जोर-शोर से तैयारी चल रही है। निकाय चुनाव के तहत कांग्रेस अधिकृत अध्यक्ष प्रत्याशी पेमन स्वर्णबेर ने सोमवार को अपने चुनाव प्रचार शुरुआत की। नगर में स्थित माँ कर्मा माता की पूजा-अर्चना के साथ इसकी शुरूवात की।
कांग्रेस प्रत्याशी पेमन स्वर्णबेर ने कहा कि, चुनावी प्रचार के पहले दिन नगरवासियों का भरपूर समर्थन और आशीर्वाद मिला। नगर के वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं, युवाओं और व्यापारियों ने प्रत्याशी से मुलाकात कर उनकी चुनावी योजनाओं को सुना और अपनी शुभकामनाएँ दीं।
शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं में करेंगे सुधार
पेमन स्वर्णबेर ने नगर के समग्र विकास का संकल्प दोहराते हुए कहा कि, अगर जनता का समर्थन उन्हें मिलता है, तो वे आधारभूत संरचना, स्वच्छता, जल आपूर्ति, शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार के लिए ठोस कदम उठाएंगे। जनता के उत्साह को देखते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भी नई ऊर्जा का संचार हुआ। कार्यकर्ताओं ने पूरे जोश के साथ नारेबाजी की। मतदाताओं तक पार्टी की नीतियों और प्रत्याशी के संकल्पों को पहुँचाने का संकल्प लिया।
इसे भी पढ़ें ... जनसंपर्क अभियान: भाजपा प्रत्याशी बलजीत छाबड़ा बोले- प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाना मेरी पहली प्राथमिकता
ये लोग रहे मौजूद
इस शुभ अवसर पर विधायक अंबिका मरकाम, पूर्व विधायक लक्ष्मी ध्रुव और अशोक सोम, ईवीएम कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। उन्होंने प्रत्याशी को जीत की शुभकामनाएँ दीं और जनता से कांग्रेस को समर्थन देने की अपील की। नगर के विभिन्न क्षेत्रों में सोमवार को कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में माहौल नजर आया है, जिससे यह स्पष्ट संकेत मिल रहा है कि आगामी चुनाव में मुकाबला रोचक और कड़ा होगा।