Logo
Delhi Traffic Police: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दिल्ली में जाम की समस्या को लेकर काफी चिंतित हैं। इसको लेकर उन्होंने हाल ही में एक मीटिंग की थी, जिसमें ट्रैफिक पुलिस को सख्त निर्देश दिए गए हैं।

Delhi Traffic Police: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में जाम एक बड़ी समस्या है। दिल्ली में लोगों का घनत्व इतना अधिक है कि हर गली चौराहे पर जाम की समस्या देखने को मिलती है। खासतौर पर ऑफिस टाइम में तो लोग मेट्रो से ट्रेवल करना पसंद करते हैं। इसको लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह काफी सख्त हो चुके हैं। उन्होंने अधिकारियों के साथ की एक बैठक में दिल्ली को जाम मुक्त बनाने के आदेश दिए हैं। इसके बाद दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने साफ कर दिया है कि हम 90 दिनों में जाम से डील कर लेंगे।

दिल्ली में जाम की समस्या का कारण

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गृह मंत्री ने दिल्ली में लगने वाली जाम का कारण पूछा है। इस पर खराब सड़कें, सड़कों के निर्माण में खराब इंजीनियरिंग और और ट्रैफिक मैनेजमेंट जैसी समस्या सामने आई है। इस पर अमित शाह ने सख्त रूप अपनाया है। हाल ही में हुई एक बैठक में इस समस्या से दिल्ली को समाधान दिलाने के लिए कदम उठाए गए हैं। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की ओर से 90 दिनों का वक्त मांगा गया और कहा कि हम इसके भीतर ही सड़कों की इंजीनियरिंग में सुधार, सड़कों के मरम्मत करने का काम, अव्यवस्थित बस स्टॉप की जगह बदलने का भी काम कर लिया जाएगा। इससे जाम से राहत मिलेगी।

पैदल यात्रियों के लिए क्रॉसिंग की कमी

बताते चलें कि इसके अलावा भी कई ऐसे कारण हैं, जिसके कारण दिल्ली में जाम लगती है। राजधानी में पैदल यात्रियों के लिए सुरक्षित क्रॉसिंग की कमी से लेकर अवैध पार्किंग और वेंडिंग जोन भी बड़ी समस्या है। इसके अलावा सरकार की नाकामी के कारण बारिश के दिनों में जलभराव की समस्या भी इसका कारण है। जब तक इन समस्याओं को ठीक नहीं किया जाएगा, तब तक दिल्ली को जाम से राहत नहीं मिल पाएगी। ट्रैफिक पुलिस ने 90 दिनों का वक्त तो मांग लिया है, लेकिन देखने वाली बात होगी कि तय समय सीमा के भीतर जाम से राहत मिलती भी है या फिर नहीं। 

ये भी पढ़ें:- CM Rekha Gupta: सीएम रेखा गुप्ता ने किया शालीमार गांव का दौरा, स्थानीय लोगों की समस्याएं जान अधिकारियों को दिए निर्देश 

jindal steel jindal logo
5379487