Logo
आप के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के लोगों से अपील की है। उन्होंने कहा कि जो आपके वोट को खरीदना चाहता है, उसे वोट मत देना, वो देश का गद्दार है, जो आपको कंबल, जैकेट, चादर और 1100-1100 रुपये बांट रहा है।

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली के पूर्व सीएम और आप के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की जनता से अपील की है। उन्होंने कहा कि आपको ये वोट का अधिकार बाबा साहेब ने दिलवाया है। इस वोट को एक चादर, साड़ी और 11,00 रुपये में मत बिकने देना। इस जनतंत्र को बचाना हम सब की जिम्मेदारी है। 

दरअसल, अरविंद केजरीवाल ने कई वीडियो मैसेज जारी किए है। जिसमें उन्होंने कहा कि जो आपका वोट पैसे या तोहफो से खरीदना चाहते हैं, उसे कभी वोट न दें। आपका वोट आपकी आवाज है, इसे पैसे या लालच में न बेचें। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वोट खरीदने वाले को आप लोग कभी वोट मत देना। बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने हमें वोट देने का अधिकार दिलाया है। अब अपने जनतंत्र और संविधान को बचाने की जिम्मेदारी हमारी है। अगर आपने अपना वोट बेच दिया तो आपके लिए कोई स्कूल, अस्पताल और सड़कें नहीं बनाएगा। उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली के लोग बिकाऊ नहीं हैं। वह अपना वोट नहीं बिकने देंगे। 

ये भी पढ़ेंदिल्ली चुनाव के लिए मतदान शुरू: दिव्यांग और बुजुर्गों ने बैलेट पेपर से डाले वोट, जानें क्या है पूरा मामला?

केजरीवाल बोले- पैसे देने वाले को वोट मत देना

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जिसको मर्जी वोट दे दो लेकिन, जो आपके वोट खरीदने की कोशिश कर रहा है, उसको वोट बिल्कुल मत देना। वो एक नंबर का भ्रष्टाचारी है। वो गद्दार है, वो देश का दुश्मन है। जो आपको साड़ियां बांट रहा है,  जो आपको जैकेट बांट रहा है, जो आपको कंबल बांट रहा है, 1100-1100 रुपये बांट रहा है, वो देश का गद्दार है। वो देश के साथ गद्दारी कर रहा है। हमारे देश के जनतंत्र को खत्म करना चाहता है। आप किसी को वोट दो आपकी मर्जी, मुझे वोट देना है दो नहीं देना है मत दो। लेकिन, उसके शख्स को वोट मत देना जो आपको खरीदने की कोशिश कर रहा है। 

ये भी पढ़ें- Arvind Kejriwal: दिल्ली फतह के लिए केजरीवाल का नया दांव, दो मुख्यमंत्रियों की पत्नियां घर-घर जाकर मांग रहीं वोट

अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर लगाया आरोप

केजरीवाल ने दिल्लीवालों से कहा कि गाली गलौज पार्टी (BJP) के लोग जो दें वो रख लेना मगर वोट मत बिकने देना। दिल्ली में गाली गलौज पार्टी के नेता सरेआम लोगों में पैसे, साड़ी, कंबल, जूते और सोने की चेन बांट रहे हैं। यह सब गैरकानूनी काम दिल्ली पुलिस के संरक्षण और निगरानी में हो रहा है।  इसलिए मेरी दिल्ली की जनता से अपील है कि आपको जो सामान मिल रहा है, वो सब सामान ले लेना। लेकिन, अपना वोट मत बिकने देना।

 

 

ये भी पढ़ें-Amul milk price reduced: आम लोगों के लिए बड़ी राहत, अमूल ने घटाए दूध के दाम, जानें नई कीमत

5379487