Delhi Assembly Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बुजुर्गों और दिव्यांगजनों के लिए बैलेट पेपर से मतदान प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। चुनाव आयोग ने दिल्ली में 85 साल से ज्यादा उम्र वाले बुजुर्गों और दिव्यांग मतदाताओं को घर से मतदान करने का विकल्प दिया था। इसके तहज जिन बुजुर्ग और दिव्यांग लोगों ने चुनाव आयोग के फार्म- डी को भरकर घर से मतदान करने की इच्छा जाहिर की थी, आज से उन मतदाताओं के लिए मतदान प्रक्रिया शुरू हो गई है।
इन जगहों पर हुई वोटिंग
दरअसल, चुनाव आयोग की टीम ने शुक्रवार को दिल्ली के तिलक नगर, जनकपुरी और नांगलोई जाट इलाके में आवेदन करने वाले बुजुर्गों से बैलेट पेपर पर वोटिंग कराई और उसे बॉक्स में जमा कराया। इस दौरान मतदाताओं ने चुनाव आयोग की इस पहल की तारीफ करते हुए कहा कि पुलिस ऑफिसर और चुनाव अधिकारी घर-घर जाकर बुजुर्गों और दिव्यांगों से मतदान करा रहे हैं, ये काबिले तारीफ है।
ये भी पढ़ें: नरेश बाल्यान का मकोका मामला: दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई जारी, कहा- 'मेरे खिलाफ MCOCA का मामला नहीं बनता'
फॉर्म 12 भरकर घर बैठकर मतदान करने के लिए किया आवेदन
दिल्ली विधानसभा की तारीखों का ऐलान होने से पहले जो वोटर लिस्ट जारी हुई थी, इसके अनुसार 85 साल से अधिक उम्र के कुल 1,09,063 बुजुर्ग और 79114 दिव्यांग मतदाता हैं। इन मतदाताओं को घर में बैठकर मतदान करने का ऑप्शन मिला था। इसके लिए इन्हें चुनाव आयोग द्वारा जारी किया गया फॉर्म 12 ऑनलाइन या ऑफलाइन तरीके से भरना था। इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 जनवरी तय की थी।
पश्चिमी दिल्ली जिले से मिले सबसे ज्यादा आवेदन
चुनाव आयोग को मिले आवेदन के अनुसार दिल्ली के सभी 11 जिलों में 85 साल से ज्यादा उम्र वाले 6399 बुजुर्गों ने और 1050 दिव्यांग मतदाताओं ने घर से मतदान करने के लिए आवेदन किया। आज से इन लोगों के मतदान के लिए प्रक्रिया शुरू हो गई है। बता दें कि सबसे ज्यादा आवेदन पश्चिमी दिल्ली जिले से मिले हैं, जो 1050 हैं। वहीं सबसे कम आवेदन उत्तर पूर्वी दिल्ली से मिले हैं, जो 66 हैं। बता दें कि आम मतदाता विधानसभा चुनाव के लिए सभी 70 सीटों पर 5 फरवरी को मतदान कर सकेंगे।
ये भी पढ़ें-दिल्ली में गरजे सीएम योगी: अरविंद केजरीवाल को दी चुनौती, बोले- हिम्मत है तो...