Logo
आप के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने नजफगढ़ में बीजेपी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि गलती से भी गलत बटन मत दबा देना। वरना घर का बजट बिगड़ जाएगा। झाड़ू घर की लक्ष्मी है। जबकि, कमल का बटन खतरनाक है।

Delhi Assembly Election 2025: आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल शुक्रवार को प्रचार करने नजफगढ़ पहुंचे। जहां उन्होंने भाजपा पर एक बार फिर जमकर निशाना साधा। उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि झाड़ू घर की लक्ष्मी है। लेकिन, कमल का बटन खतरनाक है।

दरअसल, अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वह 10 साल पहले नजफगढ़ आए थे और जो वादे उन्होंने 10 साल पहले किए थे। वो सब वादे उन्होंने पूरे कर दिए हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली के लोगों को आज 24 घंटे बिजली मिल रही है। इंवर्टर और जनरेटर की जरूरत नहीं है। लेकिन, बीजेपी की 20 राज्यों में सरकार है एक भी राज्य में 24 घंटे बिजली नहीं आती है। गुजरात में बीजेपी की 30 साल से सरकार है। वहां भी 24 घंटे बिजली नहीं आती। पूरे देश में केवल और केवल दिल्ली में 24 घंटे बिजली आती है। तो सोच लेना 5 तारीख को गलत बटन दब गया तो घर की बत्ती गुल हो जाएगी। इधर कमल का बटन दबाओगे तो घर की बिजली और पंखे बंद हो जाएंगे। 24 घंटे बिजली चाहिए तो झाड़ू का बटन दबा देना और अगर पावर कट चाहिए तो कमल का बटन दबा देना। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि फ्री बिजली और 24 घंटे का जादू जो केवल सिर्फ केजरीवाल ही कर सकता है। मुझे हनुमान जी का वरदान मिला हुआ है।

ये भी पढ़ें- Haryana Politics: हरियाणा में कांग्रेस की टेंशन बढ़ा रहे दो विधायक, CM नायब सिंह सैनी की तारीफ के बाद BJP में जाने की चर्चाएं तेज!

सीएम योगी पर भी साधा निशाना

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सीएम योगी ने कहा कि बीजेपी को वोट दे दो। मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि उत्तर प्रदेश में कितने घंटे बिजली आती है। लखनऊ में आठ घंटे के पावर कट लगते हैं। नोएडा में छह घंटे के पावर कट लगते हैं। मैं योगी जी से पूछना चाहता हूं कि आपको कैसे वोट दे दे। दिल्ली को अंधेरे में मारना है क्या। केजरीवाल ने कहा कि बगल में ही है यूपी फोन करके पूछ लो। जहां-जहां बीजेपी की सरकार है। वहां भर-भर के बिल आते हैं।

अरविंद केजरीवाल ने ऐसे समझाया झाड़ू का गणित

वहीं अरविंद केजरीवाल ने लोगों को 'झाड़ू' वाले बजट का गणित को भी समझाया। उन्होंने कहा कि दो बच्चों की पढ़ाई में 10 हजार रुपए की बचत, इलाज और दवाई में 5 हजार रुपए की बचत, फ्री बिजली-पानी और दो से ढाई हजार तक बस के किराए में बचत हो रही है। केजरीवाल ने कहा कि इस तरह से AAP हर महीने 22 से 23 हजार रुपए का फायदा करा रही है। इसलिए कहते हैं कि 'झाड़ू' घर की लक्ष्मी है और अगर गलत बटन दबा दिया तो 22 से 23 हजार रुपए कहां से लाओगे।

ये भी पढ़ें-Delhi Election 2025: अरविंद केजरीवाल की दिल्ली के लोगों से अपील, बोले- कंबल और 1100-1100 रुपये बांटने वाला देश का गद्दार, उसे वोट मत देना

5379487