Delhi Elections 2025: आज दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन का आखिरी दिन है, इसलिए सभी उम्मीदवार नामांकन के लिए पहुंच रहे हैं। दिल्ली विधानसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) यानी कि एलजीपी ने अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है। पार्टी ने बताया कि एलजेपी के नेता दीपक तंवर वाल्मीकि दिल्ली के देवली रिजर्व सीट से चुनाव लड़ेंगे। आज वह चुनाव के लिए नामांकन करेंगे। दिल्ली चुनाव में बीजेपी गठबंधन के साथ लड़ रही है, जिसमें नीतीश कुमार की पार्टी जदयू एक भी एक सीट पर चुनाव लड़ रही है। जदयू ने बुराड़ी की सीट से शैलेंद्र कुमार को अपना उम्मीदवार बनाया है।
चिराग पासवान का आया बयान
दिल्ली की देवली सीट से दीपक तंवर के चुनाव लड़ने के ऐलान पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी देवली की सीट पर लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने एक ऐसे प्रत्याशी को चुनाव लड़ाने का फैसला किया है, जिन्होंने लंबे समय से निरंतर बिना किसी लालच के अपने समाज और क्षेत्र में काम किया है। उन्होंने कहा कि दीपक तंवर काफी समय से उनके परिवार के विचारों से जुड़े रहे हैं। उन्होंने कहा कि खुशी है कि लंबे समय के बाद इन्हें मौका मिला, क्योंकि ये इच्छा उनके अलावा नेता रामविलास पासवान की भी थी। चिराग पासवान ने दावा करते हुए कहा कि देवली सीट से उनके नेता दीपक तंवर बड़े अंतर से जीतेंगे।
#WATCH | #DelhiElections2025 | Delhi: LJP(R) leader Deepak Tanwar Valmiki to contest from Deoli Reserve seat, was greeted by Union Minister Chirag Paswan.
— ANI (@ANI) January 17, 2025
He will file his nomination today. pic.twitter.com/e2ji4l1hrZ
केजरीवाल को बनाया निशाना
चिराग पासवान ने आप सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस तरह से दिल्ली की जनता अरविंद केजरीवाल की झूठी नीतियों की वजह पिछले एक दशक से परेशान है। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार के खिलाफ जनता में आक्रोश है, जिसके बाद इस बाद दिल्ली में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनेगी। इसके अलावा उन्होंने इंडिया गठबंधन पर भी तंज कसा है। बता दें कि इस बार बीजेपी दिल्ली में 70 में से 68 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, जबकि एक सीट जदयू को और एक सीट लोक जनशक्ति पार्टी को दी गई है।
ये भी पढ़ें: Delhi BJP Final Candidates List: बीजेपी ने जारी की आखिरी 9 उम्मीदवारों की सूची, बुराड़ी सीट से JDU के शैलेंद्र कुमार