Logo
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात को हुई भगदड़ की घटना में मारे गए लोगों के परिजनों और घायलों को मुआवजा राशि दी गई है। रेलवे ने रविवार को इस हादसे में हताहत लोगों की संख्या और मुआवजे की जानकारी दी। 

New Delhi Railway Station stampede: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात हुई भगदड़ में मारे गए लोगों के परिजनों और घायलों को रेलवे ने 20 घंटे के भीतर मुआवजा दे दिया है। रेलवे के एक प्रवक्ता ने बताया कि हादसे में मारे गए 18 लोगों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये की मुआवजा राशि दी गई है।

मुआवजे की राशि: 1.8 करोड़ रुपए वितरित

रेलवे ने बताया कि इस दुखद हादसे में 18 लोगों की जान गई। मृतकों के परिजनों को मुआवजे के तौर पर कुल 1.8 करोड़ रुपए की राशि दी गई है। प्रत्येक मृतक के परिजन को 10-10 लाख रुपए की राशि दी गई है। 

घायलों को भी मिली सहायता

हादसे में गंभीर रूप से घायल तीन यात्रियों को 7.5 लाख रुपए का मुआवजा दिया गया है। वहीं, सामान्य रूप से घायल 12 यात्रियों को 1-1 लाख रुपए की राशि दी गई है। शेष दो घायलों को 2 लाख रुपए की सहायता राशि पहुंचाई जा रही है। 

घायल यात्रियों की स्थिति

रेलवे के प्रवक्ता के अनुसार, हादसे में घायल 15 यात्रियों में से 11 को उचित चिकित्सा मुहैया कराने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। रविवार शाम तक चार घायल यात्रियों का इलाज जारी है। इनमें से एक को लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज में और तीन को लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल में भर्ती किया गया है।

ये भी पढ़ें: नई दिल्ली हादसे पर आरोपों की राजनीति शुरू, केजरीवाल से लेकर पवन खेड़ा तक...जानें किसने क्या कहा?

हादसे का कारण: दो ट्रेनों के नाम में भ्रम

पुलिस ने बताया कि इस हादसे का कारण प्लेटफॉर्म पर भीड़ का बढ़ना था। दरअसल, 'प्रयागराज' नाम की दो ट्रेनों 'प्रयागराज एक्सप्रेस' और 'प्रयागराज स्पेशल' के कारण यात्रियों में भ्रम की स्थिति उत्पन्न हो गई थी। प्लेटफॉर्म 16 पर 'प्रयागराज स्पेशल' की घोषणा के बाद, प्लेटफॉर्म 14 पर 'प्रयागराज एक्सप्रेस' का इंतजार कर रहे यात्री भ्रमित हो गए और प्लेटफॉर्म 16 की ओर दौड़ पड़े। इस अफरा-तफरी के कारण भगदड़ मच गई, जिसमें यह दर्दनाक हादसा हुआ। पुलिस ने बताया कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है, और सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके।

ये भी पढ़ें: New Delhi Stampede: खचाखच भीड़...भगदड़...फिर मौत का मंजर, इन 12 तस्वीरों के जरिए समझिए हादसे की कहानी

5379487