Logo
Delhi Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए सभी राजनीतिक पार्टियों ने तैयारी तेज कर दी है। पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में बदरपुर पहुंचे। यहां उन्होंने अर्जुन के पक्ष में वोट मांगे और अरविंद केजरीवाल पर हमलावर रहे। 

Delhi Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों के नेता लोगों के बीच जाकर जनसभाएं कर रहे हैं। हर पार्टी के बड़े-बड़े नेता लोगों के बीच जाकर अपने प्रत्याशियों के लिए प्रचार कर रहे हैं और वहां की जनता से उन्हें वोट देने की अपील कर रहे हैं। इसी कड़ी में बिहार के पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव बदरपुर में कांग्रेस प्रत्याशी अर्जुन भड़ाना के समर्थन में चुनाव प्रचार करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने अरविंद केजरीवाल पर जमकर हमला बोला। 

केजरीवाल छुप कर वार करते हैं - पप्पू यादव

पप्पू यादव ने अरविंद केजरीवाल को लेकर कहा कि भाजपा हमारे सामने की दुश्मन है, तो हम उनसे खुले तौर पर लड़ लेंगे लेकिन अरविंद केजरीवाल छुप कर वार करते हैं। इसलिए लोगों को ये बात समझनी चाहिए कि केजरीवाल की सरकार में दिल्ली की हालत क्या हो गई है। उन्होंने कहा कि दिल्ली के लोग अब सोच रहे हैं कि जब दिल्ली में कांग्रेस की सरकार थी, तब दिल्ली की हालत क्या थी और केजरीवाल के शासन में क्या हो गई है। उन्होंने केजरीवाल पर हमला बोलते हुए कहा कि '10 साल पहले दिल्ली में एक झूठा आदमी आया और झूठ बोलकर, लगों से वादे करके लोगों को ठगने लगा। हालांकि अब दिल्ली के लोग समझ गए हैं और वो अब केजरीवाल के बहकावे में नहीं आएंगे। दिल्ली के लोग अब बदलाव चाहते हैं।

कांग्रेस प्रत्याशी के लिए मांगे वोट

इसके साथ ही पप्पू यादव ने बदरपुर के मतदाताओं से अपील की कि 5 फरवरी को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होने वाले हैं और बदरपुर क्षेत्र से लोग अर्जुन भड़ाना को वोट देकर उन्हें विजयी बनाएं। बता दें कि 5 फरवरी को दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होने वाला है और 8 फरवरी को मतदान के परिणामों की घोषणा की जाएगी। सभी राजनीतिक पार्टियां दिल्ली में अपनी सरकार बनाने के लिए लोगों से अपील कर रही हैं कि वे उनके प्रत्याशी को वोट देकर जिताएं।

ये भी पढें: दिल्ली चुनाव के लिए मतदान शुरू: दिव्यांग और बुजुर्गों ने बैलेट पेपर से डाले वोट, जानें क्या है पूरा मामला?

5379487