Logo
Haryana News: हरियाणा कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी पर तीखा प्रहार किया है। उन्होंने राहुल गांधी के राजनीतिक करियर को लेकर बड़ी बात कही है।

Anil Vij Statement On Rahul Gandhi: हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने एक बार फिर कांग्रेस पर निशाना साधा है। दिल्ली में चल रहे हरियाणा कांग्रेस की बैठक को लेकर अनिल विज ने कहा कि काफी लंबे समय से कांग्रेस में घमासान मचा हुआ है, जिसकी वजह से अभी तक वे विपक्ष दल के नेता का चुनाव नहीं कर पाए हैं। बता दें कि हरियाणा में कांग्रेस विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष का चयन नहीं कर पाई है, जिसको लेकर आज यानी कि 5 मार्च को दिल्ली में कांग्रेस हेडक्वार्टर में बैठक हो रही है।

'राहुल गांधी का चैप्टर खत्म'

मीडिया से बातचीत के दौरान अनिल विज ने राहुल गांधी पर तीखा प्रहार किया है। उन्होंने कहा कि राजनीति में राहुल गांधी का कोई भविष्य नहीं है। इसके अलावा मोदी सरकार पर कांग्रेस की ओर से लगाए आरोपों को लेकर विज ने कहा कि राहुल गांधी रोजाना सुबह उठकर सिर्फ सरकार को कोसने का काम करते हैं। अनिल विज ने कहा कि राहुल गांधी जितना मर्जी सरकार को कोस लें, लेकिन उनकी सरकार सत्ता में वापस नहीं आने वाली है। उनका चैप्टर हमेशा के लिए बंद हो गया है।

एमएसपी को लेकर पंजाब सरकार को घेरा

इस दौरान अनिल विज से पंजाब में भगवंत मान के पुतले जलाए जाने को लेकर सवाल किया, जिस पर उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार किसानों के लिए 24 फसलों को एमएसपी दे रही है। ऐसे में जब पंजाब में किसान एमएसपी की मांग कर रहे हैं, तो मान सरकार को इसे गंभीरता से लेना चाहिए।

इसके अलावा दिल्ली में बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच कैग रिपोर्ट को लेकर चल रहे विवाद पर अनिल विज ने कहा कि कैग में उठाए गए मुद्दों पर कार्रवाई करना ही दिल्ली सरकार का कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि आप के विधायक बिना किसी वजह के ही हंगामा कर रहे हैं। कैग को रिपोर्ट को गंभीरता से लेते हुए उस पर कार्रवाई की जानी चाहिए।

ये भी पढ़ें: Haryana Nikay Chuanv: 'हरियाणा में विपक्ष ही नहीं बचा', कम वोट पड़ने पर अनिल विज ने ऐसा क्यों कहा?

jindal steel jindal logo
5379487