Logo
Haryana Bus Service: हरियाणा में बस सर्विस को बेहतर करने के लिए बस अड्डों को हाइटेक किया जाएगा। इसे लेकर हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज ने रोडमैप भी तैयार कर लिया है।

Haryana Bus Service: हरियाणा में बसों के संचालन और बस अड्डों को हाइटेक करने की तैयारियां  शुरु हो गई है। प्रदेश में बसों समेत बस अड्डों को भी हाइटेक किया जाएगा। प्रदेश की सरकार आने वाले बजट सत्र में इसकी आधिकारिक घोषणा हो सकती है। इसके अलावा बस अड्डों को भी मॉडर्न रूप दिया जाएगा। बस अड्डों पर खानपान की व्यवस्था को भी बेहतर किया जाएगा। हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज ने इसे लेकर जानकारी दी है।

बसों की ट्रैकिंग के लिए ऐप बनाया जा रहा ऐप

परिवहन मंत्री अनिल विज का कहना है कि बसों की ट्रैकिंग के लिए ऐप बनाने का काम भी शुरू हो गया है। ऐप की मदद से यात्री आसानी से बस को ट्रैक कर सकेंगे। यात्रियों को आसानी से बसों की टाइमिंग के बारे में पता लग सकेगा, जिससे यात्रियों का समय बचेगा। यात्रियों को मोबाइल पर ही बस की अपडेट लोकेशन समय- समय पर देख सकेंगे। विज ने बताया कि परिवहन विभाग की बैठक के दौरान इसे लेकर रोडमैप भी तैयार कर दिया गया है। बस अड्डों पर खान-पान की व्यवस्था बेहतर करने के लिए पांच  शहरों के बस स्टैंड पर पायलट प्रोजेक्ट की योजना बनाई जाएगी।

खानपान की क्वालिटी में किया जाएगा सुधार 

परिवहन मंत्री अनिल विज ने कहा कि इस साल सभी बस अड्डों को आधुनिक बनाया जाएगा। साफ-सफाई, खानपान की क्वालिटी में सुधार करना है। अनिल विज का कहना है कि टूरिज्म विभाग की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पांच शहरों के बस स्टैंड का पायलट प्रोजेक्ट बनाकर मुख्यमंत्री को भेजा गया है। अनिल विज ने यह भी कहा है कि रेलवे में आईआरसीटीसी जिस तरह का खाना उपलब्ध कराती है,  उस तर्ज पर ऐसी कारपोरेशन हरियाणा में बनानी चाहिए जिससे स्टाफ और यात्रियों को अच्छा खाना दिया जा सके।

Also Read: अनिल विज ने शोकॉज नोटिस पर पार्टी को भेजा 8 पन्नों का जवाब, बोले- 'कुछ और जवाब चाहिए, तो...'

750 बस खरीदी जाएंगी

अनिल विज के अनुसार कुछ आरक्षित बसों को भी लांच किया जाएगा। यात्री मोबाइल ऐप की सहायता से रिजर्वेशन करा सकेंगे। यात्री रिजर्वेशन करा कर आसानी से अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे। इसके अलावा रोडवेज की सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए 750 बसों को खरीदने के लिए हाई पावर परचेज कमेटी की मीटिंग में आर्डर कर दिए जा चुके हैं। बसों की संख्या में बढ़ोतरी होने के बाद यात्रियों को सुविधा मिलेगी। 

Also Read: तेजस्वनी के तप ने दिव्यांगता को पछाड़ा, 90 फीसदी विकलांग बेटी को भजन गायिका बनाने वाली मां को संयुक्त राष्ट्र संघ करेगा सम्मानित

jindal steel jindal logo
5379487