Logo
Jhajjar News: हरियाणा में बहादुरगढ़ शहर के वार्ड नंबर 13 के पार्षद मोहित राठी ने सोमवार को नगर परिषद कार्यालय के बाहर आमरण अनशन करने का ऐलान किया है। उनका कहना कि राजनीतिक द्वेष के चलते उनके वार्ड में विकास काम नहीं किए जा रहे हैं।

Bahadurgarh Municipal Council: हरियाणा निकाय चुनाव से पहले झज्जर के पार्षद मोहित राठी ने उनके वार्ड में व विकास कार्य न होने की वजह से आमरण अनशन की चेतावनी दी है। मोहित राठी बहादुरगढ़ शहर के वार्ड नंबर 13 के पार्षद हैं। उन्होंने ऐलान किया है कि वह सोमवार को नगर परिषद कार्यालय के बाहर अनिश्चित काल के लिए धरने पर बैठेंगे।

पार्षद मोहित राठी का आरोप है कि उनके वार्ड में पिछले एक सालों से नगर परिषद की तरफ से कोई विकास कार्य नहीं गया है। उन्होंने कहा कि नगर परिषद की पिछली आम बैठक जनवरी 2024 में हुई थी। इसके बाद से अभी तक एक भी कोई भी बैठक नहीं की गई है और न ही कोई कार्य किया गया है, जिससे आम लोगों को सुविधाएं मिल सकें।

क्या है पूरा मामला?

वार्ड नंबर 13 से पार्षद मोहित राठी ने आरोप लगाया है कि उनके वार्ड में बहादुरगढ़ नगर परिषद की ओर से विकास काम नहीं करवाए जा रहे हैं। उनका कहना कि जगह-जगह पर सड़कें टूटी हैं, नालियों की गंदगी के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई है। इसके अलावा स्ट्रीट लाइटें नहीं लगाई गई हैं। इतना ही नहीं बारिश का पानी निकलने के लिए भी कोई इंतजाम नहीं है, जिसकी वजह से हादसे होते रहते हैं।

उन्होंने कहा कि वार्ड में सफाई के लिए कोई काम नहीं किया जा रहा है, इसकी वजह से आम लोग काफी ज्यादा परेशान हैं। पार्षद ने ऐलान किया है कि वह सोमवार को स्थानीय लोगों के साथ नगर परिषद कार्यालय के गेट के सामने आमरण अनशन पर करेंगे।

'राजनीतिक द्वेष की वजह से नहीं हो रहा काम'

बता दें कि पार्षद मोहित राठी इंडियन नेशनल लोकल पार्टी (इनेलो) से जुड़े हुए हैं, जबकि बहादुरगढ़ नगर परिषद की चेयरपर्सन भारतीय जनता पार्टी से हैं। उनका कहना है कि दूसरी पार्टी के होने कारण उनके वार्ड में ध्यान नहीं दिया जा रहा। उन्होंने नगर परिषद की चेयरपर्सन सरोज राठी और अन्य अधिकारियों पर आरोप लगाया है कि कई बार अनुरोध किए जाने के बाद भी उनकी मांगों को नजरअंदाज किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि राजनीतिक द्वेष के चलते उनके वार्ड में विकास कार्य नहीं करवाए जा रहे। इसके अलावा मोहित राठी ने नगर परिषद के अधिकारियों आरोप लगाया है कि उन्होंने आरटीआई के द्वारा भी जानकारी प्राप्त करने की कोशिश की, लेकिन उसके बावजूद भी अधिकारियों ने ध्यान नहीं दिया। अब देखना होगा कि पार्षद मोहित राठी की चेतावनी के बाद चेयरपर्सन और नगर परिषद के अधिकारी क्या प्रतिक्रिया देते हैं।

ये भी पढ़ें: पानीपत नगर निगम चुनाव: BJP ने जारी की 26 पार्षद उम्मीदवारों की लिस्ट, पूर्व प्रत्याशियों पर भी जताया भरोसा

5379487