Logo
Ranbir Gangwa Targeted Deepender Hooda: झज्जर में प्रजापत समाज द्वारा सम्मान समारोह और रक्तदान शिविर कार्यक्रम में रणबीर गंगवा शामिल हुए। इस मौके पर उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कांग्रेस को घेरा। इसके अलावा निकाय चुनाव पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।

Ranbir Gangwa Targeted Deepender Hooda: झज्जर में आज 16 फरवरी रविवार को प्रजापत समाज द्वारा सम्मान समारोह और रक्तदान शिविर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में PWD एवं जनस्वास्थ्य मंत्री रणबीर गंगवा मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए थे। कार्यक्रम में पहुंचने पर मंत्री रणबीर गंगवा का बीजेपी के कार्यकर्ताओं व भाजपा कार्यकर्ता व प्रजापत समाज की तरफ से जोरदार स्वागत किया गया। कार्यक्रम में गंगवा ने निकाय चुनाव को लेकर अपना बयान दिया। इसके अलावा दीपेंद्र हुड्डा के बयान पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।

निकाय चुनाव में बीजेपी की होगी जीत- रणबीर गंगवा

कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए गंगवा ने कहा कि BJP की सरकार में हर वर्ग को ऊपर उठने का मौका मिल रहा है। बिना खर्ची और पर्ची के युवाओं को नौकरियां मिली हैं। प्रदेश में निकाय चुनाव पर उन्होंने कहा कि दिल्ली और हरियाणा विधानसभा चुनाव की तरह निकाय चुनाव में भी बीजेपी की प्रचंड जीत होगी। उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव में बीजेपी पार्टी सिंबल पर चुनाव लड़ेगी। कार्यक्रम के बाद मंत्री ने ब्लड डोनेशन कैंप में जाकर डोनर से भी मुलाकात की है।

गंगवा ने यह भी कहा कि सरकार ने ओबीसी समाज को आठ प्रतिशत आरक्षण दिया है। पहले की सरकारों ने कुछ वर्गों को ही महत्व दिया था। लेकिन आज सभी वर्गों को साथ लेकर बीजेपी सरकार काम कर रही है। झज्जर की सड़कों की खस्ता हालत पर मंत्री ने कहा कि  जल्द ही हरियाणा का बजट सत्र आने वाला है। जिसमें झज्जर सहित हरियाणा की सभी सड़कों के विकास का काम शामिल होगा।

Also Read: हरियाणा निकाय चुनाव में उतरी JJP, सिरसा से उतारा चेयरमैन पद का उम्मीदवार, जानें किसे मिला टिकट

बीजेपी की चिंता करने की कोई जरूरत नहीं- रणबीर गंगवा

परिवहन मंत्री अनिल विज के बयानों का कुछ दिन पहले  लोकसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने समर्थन किया था। इस सवाल पर रणबीर गंगवा ने कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा पर तंज कसते हुए कहा कि 'दीपेंद्र हुड्डा अपनी कांग्रेस पार्टी की चिंता करें और उन्हें भारतीय जनता पार्टी की चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है और अनिल विज जी हमारे बहुत ही सीनियर नेता है।' इस मौके पर झज्जर जिले के तमाम भाजपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।

Also Read: विज के नोटिस पर बोले मोहनलाल बड़ौली- 'कोई कड़े तेवर नहीं है, पार्टी की रीति...',

5379487