Haryana Budget 2025-26: हरियाणा विधानसभा में बजट सत्र की कार्यवाही समाप्त हो गई है। आज यानी 17 मार्च को हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी बतौर वित्त मंत्री अपना बजट पेश किया। बता दें कि सीएम ने आवास संत कबीर कुटीर पर बजट की कॉपी पर साइन किया। इसके बाद वह बजट की कॉपी लेकर विधानसभा भी पहुंचे। इतिहास में पहली बार हरियाणा में 2 लाख करोड़ से ज्यादा रुपए का बजट पास किया गया है। सीएम सैनी ने 2 लाख 5 हजार 17 करोड़ रुपए का बजट पेश किया है। बता दें कि इससे पहले पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर ने 1.89 लाख करोड़ रुपए का बजट पेश किया था।
बजट का भाषण समाप्त
सीएम नायब सैनी ने हरियाणा के बजट में कई बड़े प्रस्ताव रखे। इसमें महिलाओं से लेकर युवाओं और किसानों के विकास के लिए बजट रखा गया है। वहीं, खिलाड़ियों के लिए सीएम नायब सैनी ने ऐलान किया कि उन्हें 20 लाख रुपए तक की फ्री बीमा दिया जाएगा। इसके अलावा खिलाड़ियों की डाइट मनी को 400 रुपए से बढ़ाकर 500 रुपए प्रति दिन किया गया है। साथ ही सीएम ने कहा कि ओलिंपिक मेडलिस्ट खिलाड़ियों को एकेडमी खोलने के लिए 2 प्रतिशत सब्सिडी के साथ 5 करोड़ लोन भी मिलेगा।
विधायकों को मिलेंगे 5 करोड़
नायब सैनी ने कहा कि प्रदेश में सभी विधायकों को अपने क्षेत्र में विकास कार्य कराने के लिए 5 करोड़ रुपए दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इससे पहले 3 करोड़ रुपए दिए जाते थे। हालांकि यह राशि तीन अलग-अलग किश्तों में दी जाएगी। सबसे पहली किश्त में 1.5 करोड़ रुपए की राशि विधायक की ओर से दी गई वरीयता अनुसार तुरंत जारी की जाएगी। इसके बाद दूसरी किश्त में 1.5 करोड़ रुपए दी जाएगी, जिसके बाद आखिर में 2 करोड़ रुपए दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि अगली किश्त की राशि पिछली किश्त की राशि के 70 प्रतिशत से ज्यादा इस्तेमाल किए जाने पर दी जाएगी।
कर्मचारियों के लिए बड़े ऐलान
सीएम सैनी ने कहा हरियाणा सरकार के कर्मचारियों के लिए बड़ी घोषणा की है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार की ओर से 24 जनवरी 2025 को अधिसूचित की गई यूनिफाइड पेंशन स्कीम की तर्ज पर हरियाणा में भी सरकार के कर्मचारियों को इस योजना का लाभ दिया जाएगा है। इसके तहत कम से कम 10 हजार रुपए प्रतिमाह पे-आउट और 30 प्रतिशत फैमिली पे-आउट के रूप में दिया जाएगा।
हालांकि ये दोनों ही लाभ 10 वर्ष की न्यूनतम सेवा के बाद दिए जाएंगे। वहीं, सेवानिवृत कर्मचारियों को पेआउट का पूरा लाभ 25 वर्ष की सेवा पूरी करने के बाद मिलेगा। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत करीब 2 लाख कर्मचारियों को लाभ मिलेगा।
फरीदाबाद में साल में 2 बार लगेगा सूरजकुंड मेला
प्रदेश में टूरिस्ट को बढ़ावा देने के लिए सीएम नायब सैनी ने कई बड़ी घोषणाएं की हैं। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद में हर साल 2 बार सूरजकुंड मेले का आयोजन किया जाएगा। साथ ही लोहारू फोर्ट और भिवानी को टूरिस्ट के लिए विकसित किया जाएगा। इसके अलावा राखीगढ़ी में हर साल मेले का आयोजन होगा।
इतना ही नहीं, ज्योतिसर कुरुक्षेत्र में 205.58 करोड़ रुपए खर्च करके महाभारत अनुभव केंद्र को डेवलप किया जा रहा है। वहीं, अग्रोहा में पुरातात्विक स्थल की खुदाई जल्द शुरू होगी। साथ ही यादवेंद्र गार्डन पिंजौर और टिक्कर ताल, मोरनी को केंद्र सरकार की सहायता से विकसित किया जाएगा।
परिवहन विभाग के लिए खास ऐलान
सीएम सैनी ने कहा कि सरकार 1075 इलेक्ट्रिक बसें खरीदी जाएंगी। इनमें 500 नॉन एसी, 150 एचवीएसी और 375 इलेक्ट्रिक बसें शामिल होंगी। साथ ही पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के तहत पिपली, करनाल, सेक्टर-36 गुरुग्राम, बल्लभगढ़ और सोनीपत में बस स्टैंड बनवाए जाएंगे। इसके अलावा 71 करोड़ रुपए का लागत से ट्रांसपोर्ट भवन बनाया जाएगा। इतना ही नहीं प्रदेश में सभी दिव्यांगों को फ्री यात्रा मिलेगी। इतना ही रेलवे की तरह ही बसों को भी जीपीएस से ट्रैक किया जा सकेगा।
स्कूल शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग के बजट में बढ़ोतरी
इस साल प्रदेश के बजट में स्कूल शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग के बजट में बढ़ोतरी की गई है। सीएम सैनी ने बताया कि इस साल स्कूल शिक्षा विभाग के लिए 17,848.70 करोड़ रुपए, उच्चतर शिक्षा विभाग के लिए 3874.09 करोड़ रुपए और आईटीआई विभाग के लिए 574.03 करोड़ रुपए की राशि आवंटित करने का प्रस्ताव बजट में किया गया है। इसके अलावा स्वास्थ्य बजट 9391.87 करोड़ रुपए को 8.17% से बढ़ाकर वर्ष 2025-26 में 10,159.54 करोड़ रुपए करने का प्रस्ताव बजट में रखा गया है।
17 जिलों में बनेंगे डे-केयर सेंटर
हरियाणा में स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए सीएम सैनी ने कई घोषणाएं कीं। उन्होंने कहा कि अभी के समय में अंबाला के अलावा पंचकूला, कुरुक्षेत्र, अंबाला, यमुनानगर और फरीदाबाद में कैंसर के मरीजों के लिए डे केयर सेंटर चल रहे हैं। सीएम सैनी ने प्रस्ताव रखा है कि बाकी के 17 जिलों में भी साल 2025-26 में डे केयर सेंटर बनाए जाएंगे। सीएम सैनी ने कहा कि वित्त वर्ष 2025-26 के लिए प्रदेश में एमबीबीएस की सीटें 2185 से बढ़ाकर 2485 सीटें की जाएंगी।
उन्होंने बताया कि वित्त वर्ष 2025-26 में ही पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय, कुटेल और इसमें नवनिर्मित 750 बिस्तर के सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल को भी शुरू कर दिया जाएगा। इसके अलावा कुरुक्षेत्र में स्थित राज्य स्तरीय ड्रग टेस्टिंग लेबोरेटरी का आधुनिक तरीके से विकास किया जाएगा। इसके लिए 20 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है।
सड़कों के लिए भी की गई घोषणाएं
वहीं, प्रदेश में सड़कों के लिए भी सीएम सैनी ने घोषणाएं की हैं। उन्होंने कहा कि अगले साल में साढ़े 6 हजार किमी सड़कों की मरम्मत की जाएगी। साथ ही अंबाला रिंग रोड की तर्ज पर भिवानी और हिसार रिंग रोड का विकास किया जाएगा। इसके अलावा पिहोवा-कुरुक्षेत्र-यमुनानगर रोड का काम नेशनल हाईवे अथॉरिटी के जरिए कराया जाएगा। नायब सैनी ने कहा कि मार्च 2027 तक लोक निर्माण विभाग की सभी साढ़े 3 हजार किमी सड़कों को 12 फीट से 18 फीट चौड़ा किया जाएगा।
विकास प्राधिकरणों को मिलेंगे 3600 करोड़
हरियाणा सीएम ने बजट में विकास प्राधिकरणों के लिए 3600 करोड़ रुपए का प्रस्ताव रखा है। उन्होंने कहा कि वित्त वर्ष 2025-26 में इडीसी से 3000 करोड़ रुपए तथा आईडीसी से 600 करोड़ रुपए, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण तथा गुरुग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत, पंचकूला और हिसार के विकास प्राधिकरणों के विकास कार्य के लिए दिए जाएंगे।
हरियाणा में लाडो लक्ष्मी योजना का ऐलान
नायब सैनी ने बताया कि बजट में महिलाओं के लिए लाडो लक्ष्मी योजना का प्रावधान रखा गया है। इसके लिए सरकार ने 5 हजार करोड़ रुपए का प्रावधान रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने महिलाओं को प्रतिमाह 2100 रुपए प्रति महीने की आर्थिक सहायता देने का संकल्प लिया था। ऐसे में इस वादे को पूरा करने के लिए लाडो लक्ष्मी योजना को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
5500 करोड़ से नई मेट्रो लाइन बनेगी
हरियाणा के बजट का ऐलान करते समय सीएम नायब सैनी ने नई मेट्रो लाइन का निर्माण करने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम में 5,500 करोड़ रुपए की लागत से मिलेनियम सिटी सेंटर से साइबर हब तक मेट्रो लाइन का निर्माण किया जाएगा। साथ ही नमो मेट्रो कॉरिडोर के तहत एनसीआरटीसी की ओर से सराय काले खां से धारूहेड़ा होते हुए नीमराना तक नमो मेट्रो लाइन बनाई जाएगी।
वहीं, सराय काले खां से करनाल तक भी नमो मेट्रो लाइन का निर्माण होना है। सीएम ने बताया कि बहादुरगढ़ से असौदा, बल्लभगढ़ से पलवल और गुरुग्राम के वाटिका चौक से पचगांव तक मेट्रो लाइनों के निर्माण को लेकर भी स्टडी की जा रही है। इसके अलावा प्रदेश में 15,875 करोड़ रुपए की लागत से 1195 किलोमीटर लंबाई के 14 नए रेलवे ट्रैक बनाए जा रहे हैं। वहीं, फरीदाबाद के बाटा चौक से सेक्टर-56 गुरुग्राम तक इंटरसिटी एक्सप्रेस मेट्रो चलाई जाएगी।
कॉलजों की छात्राओं की ट्यूशन फीस माफ
बजट पेश करने के दौरान सीएम नायब सैनी ने कहा साल 2025-26 में राजकीय मॉडल संस्कृति विद्यालयों की तर्ज पर हर जिले में एक राजकीय महाविद्यालय को मॉडल संस्कृति महाविद्यालय के रूप में विकसित किया जाएगा। नायब सैनी ने कहा कि कल्पना चावला छात्रवृति योजना के अंतर्गत विज्ञान और इंजीनियरिंग में स्नातक और स्नातकोत्तर की पढ़ाई करने वाली छात्राओं को 1 लाख रूपए सालाना छात्रवृत्ति दी जाएगी।
वहीं, 3 लाख से कम आय वाले परिवार की छात्राओं को विश्वविद्यालयों के प्रागंणों में स्थित महाविद्यालयों में BSC कोर्सेस में पढ़ रही लड़कियों की ट्यूशन फीस माफ होगी। इसके अलावा ओलिंपिक मेडल विनर्स को अपना बिजनेस शुरू करने के लिए 10 लाख रुपए तक की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
पराली प्रबंधन के लिए अनुदान में बढ़ोतरी
प्रदेश में धान की पराली का प्रबंधन करने वाले किसान को दी जा रही सब्सिडी को 1000 रुपए प्रति एकड़ से बढ़ाकर 1200 रुपए प्रति एकड़ करने का प्रस्ताव किया गया है। इसके अलावा बजट में प्रस्ताव किया गया है कि यूरिया और डीएपी की बिक्री को मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल से जोड़ा जाएगा।
मॉडल संस्कृति स्कूल खोले जाएंगे
सीएम नायब सैनी ने कहा कि प्रदेश में शिक्षा और स्वास्थ्य बहुत ही महत्वपूर्ण हैं। ऐसे में प्रदेश में हर 10 किलोमीटर पर एक नया मॉडल संस्कृति स्कूल खोला जाएगा। उन्होंने बताया कि इससे डबवाली, नारनौल, नांगल चौधरी, हिसार, सिवानी जैसे ब्लॉकों के बच्चों को काफी लाभ मिलेगा।
महिला बागवानों को 1 लाख तक का लोन
हरियाणा में बागवानी नीति के तहत सरकार महिला बागवानों को एक लाख रुपए तक का लोन बिना किसी ब्याज के देगी। इसके अलावा गोबर खाद को बढ़ावा देने के लिए भी सरकार नीति बनाने जा रही है। सीएम सैनी ने कहा कि मोरनी पहाड़ी क्षेत्र के किसानों की आय को बढ़ावा देने के लिए जल्द ही एक नीति लाई जाएगी।
युवाओं को नशे के जाल से बचाने की पहल
बजट सत्र के दौरान सीएम नायब सैनी ने ऐलान किया कि प्रदेश के युवाओं को नशे के जाल से निकालने के लिए विशेष कार्यक्रम के लिए नया प्राधिकरण गठित किया जाएगा, जो अन्य विभागों से सामंजस्य बिठाएगा। इसके लिए 10 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। इसके अलावा डंकी रूट की समस्या के निवारण के लिए इसी सत्र में एक बिल लाया जाएगा।
Haryana: CM Nayab Singh Saini presents the 2025-26 State Budget in the Assembly
— IANS (@ians_india) March 17, 2025
CM Nayab Singh Saini says, "...I propose the establishment of the Haryana AI Mission...I have directed the Haryana Venture Capital Fund to implement these suggestions swiftly. Additionally, the… pic.twitter.com/byi8bltQ04
'गुरुग्राम और पंचकूला को बनाएंगे एआई हब'
सीएम नायब सैनी ने सदन में हरियाणा एआई मिशन का प्रस्ताव रखा। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम और पंचकूला में एक एक हब बनाया जाएगा। साथ ही सीएम सैनी ने बताया कि इसके लिए विश्व बैंक ने भी 474 करोड़ रुपए से अधिक की मदद देने का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि इससे प्रदेश के 50 हजार युवाओं को मॉडर्न तकनीकों का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
विधायकों को खिलाई जाएगी जलेबी
सीएम सैनी की ओर से प्रदेश के बजट में कई बड़े ऐलान किए जाएंगे। इसके लिए पहले ही नायब सैनी ने सभी विधायकों को मंत्रियों के साथ बैठक कर सुझाव लिए थे। बताया जा रहा है कि बजट पेश होने के दौरान सभी विधायकों को गोहाना की मशहूर मातूराम हलवाई की जलेबी पार्टी दी जाएगी। बता दें कि मंत्री अरविंद शर्मा ने खुद गोहाना जाकर हलवाई को आमंत्रित किया है, जिसके बाद मातूराम हलवाई के पोते नीरज अपने कारीगरों के साथ विधानसभा पहुंचे हैं।
महिलाओं, युवाओं और किसानों के लिए होगा खास
हरियाणा के बजट को लेकर बीजेपी मंत्रियों और विधायकों का दावा है कि यह प्रदेश में सभी वर्गों के लिए खुशियां लेकर आएगा। जानकारी के मुताबिक, बजट में युवाओं, किसानों और महिलाओं के लिए कई बड़े ऐलान किए जाएंगे। साथ ही सरकारी कर्मचारियों को भी बड़ी राहत दी जा सकती है।
ये भी पढ़ें: सीएम सैनी पेश करेंगे अपना पहला बजट, महिलाओं और युवाओं के लिए कर सकते हैं ये ऐलान