Fake call center in Mathura : रोहतक पुलिस की टीम ने भैंस बेचने के नाम पर 85 हजार से ज्यादा रुपये की ठगी की वारदात को हल करते हुए गिरोह का खुलासा किया है। वारदात में शामिल रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। रोहतक पुलिस द्वारा मथुरा में ठगों द्वारा चलाए जा रहे कॉल सेंटर पर छापेमारी की गई है। छापेमारी के दौरान 1 लैपटॉप व 8 मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। आरोपियों से अभी तक कुल 1 लैपटॉप, 11 मोबाइल फोन, 7 डायरी व 10 हजार रुपये बरामद हो चुके हैं। वारदात में शामिल रहे अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। मामले की गहनता से जांच की जा रही है। कलानौर थाना प्रभारी निरीक्षक सतपाल सिंह ने बताया कि कलानौर निवासी अनिल की शिकायत के आधार पर केस दर्ज किया गया था।
फेसबुक पर लक्ष्मी डेयरी के नाम से था नंबर
प्रारंभिक जांच में सामने आया कि भैस लेने के लिए फेसबुक पर लक्ष्मी डेयरी नाम से अनिल ने सर्च किया तो एक मोबाइल नम्बर आया। उन्होंने बताया कि लक्ष्मी डेयरी के माध्यम से भैंस बेची जाती है जो वीडियो कॉल करके दिखाई जाती है। 80 हजार रुपये में भैस का सौदा हुआ। इसके बाद 6 दिसंबर 2024 को अनिल के पास फोन आया कि 6 हजार रुपये ट्रांसफर कर दो बाकि राशि भैंस मिलने के बाद दे देना। अगले दिन फिर 16500 रुपये मांगे। अनिल ने उनके कहे अनुसार अलग-2 ट्रांसजेक्शन में कुल 85400 रुपये ट्रांसफर कर दिए, लेकिन फिर भी भैंस नहीं मिली।
एक आरोपी के पकड़े जाने पर मारा मथुरा में छापा
मामले की जांच स.उप.नि. प्रवीण द्वारा अमल में लाई गई। एक आरोपी मथुरा के ओवा गांव निवासी कमल को 19 मार्च को गिरफ्तार किया गया। अदालत से आरोपी को 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया, जिसमें कई राज से पर्दा उठा। आरोपी कमल से 3 मोबाइल फोन व 10 हजार रुपये बरामद हुए। आरोपी कमल को 22 मार्च को साथ लेकर पुलिस टीम द्वारा प्रतापनगर, मथुरा में स्थित कॉल सेंटर में छापेमारी की गई। आरोपियों द्वारा बनाए गए कॉल सेंटर की तलाशी के दौरान 8 मोबाइल फोन, 1 लैपटॉप, 7 डायरी व एक हाजरी रजिस्ट्रर बरामद हुआ। कॉल सेंटर में 6 युवतियां व एक युवक मिला। जांच के दौरान युवक के खिलाफ सबूत मिलने पर गिरफ्तार किया गया। युवक की पहचान सरमन पुत्र गयाप्रसाद निवासी मथुरा के रूप में हुई है। आरोपी कमल का पुलिस रिमांड समाप्त होने पर अदालत के आदेश पर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है। आरोपी सरमन को अदालत में पेश कर तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
यह भी पढ़ें : मासूम बेटे को जहर दे खुद भी खाया : पक्की नौकरी के नाम पर 12 लाख रुपये और जमीन हड़पी, एसडीओ पर केस