यमुनानगर। अवैध खनन को रोकने के लिए प्रतापनगर क्षेत्र के गांव किशनपुरा के पास वाहनों की जांच कर रही खनन विभाग की टीम के साथ खनन सामग्री से भरे डंपर के मालिक व उसके बेटे ने हाथापाई की। विभाग की टीम ने गाड़ी चालक को ई वे बिल दिखाने के लिए कहा था। मगर आरोपी गाड़ी चालक बिल नहीं दिखा पाया। डंपर के पकड़े जाने की सूचना मिलते ही डंपर का मालिक व उसका बेटा मौके पर पहुंचे और टीम के साथ गाली गलौज कर हाथापाई की। आरोपियों पर सरकारी काम में बाधा पहुंचाने का भी आरोप है। पुलिस ने मामले की जांच के बाद दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।
वाहनों की जांच कर रही थी टीम
जानकारी के अनुसार खनन अधिकारी चंद्र भूषण तिवारी ने प्रतापनगर पुलिस को दी शिकायत में बताया कि खनन विभाग की टीम अवैध खननअवैध खनन रोकने के लिए गांव किशनपुरा के पास वाहनों की जांच कर रही थी। टीम में खनन रक्षक लक्ष्य मेहता, खनन रक्षक रविद्र कुमार, खनन रक्षक मदन लाल, हवलदार अमरीक सिंह मौजूद थे। इस दौरान किशनपुरा बैरियर के पास एक डंपर खनन सामग्री लेकर आ रहा था। विभाग की टीम ने जब डंपर चालक को रोककर उसे ई वे बिल दिखाने के लिए कहा तो आरोपी डंपर चालक नहीं दिखा पाया। डंपर चालक ने इसकी सूचना गाड़ी के मालिक महावीर उर्फ गुल्लु को दी। सूचना मिलते ही महावीर और उसका लड़का निशांत मौके पर पहुंचे। इसके बाद दोनों आरोपी ड्यूटी पर तैनात विभाग की टीम के कर्मचारियों के साथ गाली गलौज व हाथापाई करने लगे।
जान से मारने की धमकी देकर भागे आरोपी
हाथापाई होने परन खनन विभाग की टीम ने मामले की सूचना डायल 112 को दी। सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस टीम को आता देखकर दोनों आरोपी उन्हें जान से मारने की धमकी देकर मौके से भाग गए। उन्होंने इसकी सूचना प्रतापनगर थाना पुलिस को दी। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ हाथापाई करने, जान से मारने की धमकी देने तथा सरकारी काम में बाधा पहुंचाने के आरोप में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।
यह भी पढ़ें : अवैध खनन की जांच करने गई टीम तो गाड़ी को जेसीबी से कुचला, कूदकर बचाई जान