MP employees protest: मध्य प्रदेश में कर्मचारियों का चरणबद्ध आंदोलन जारी है। शुक्रवार (24 जनवरी) को MP के सभी सांसद-विधायकों को ज्ञापन देकर अपनी 46 सूत्रीय मांगों से अवगत कराया। 16 जनवरी को सभी कलेक्टर्स को मांग पत्र सौंप गया था। अब 7 फरवरी को जिला और 16 फरवरी को संभागीय मुख्यालयों में आंदोलन करेंगे।
पदोन्नति और वेतन विसंगति सहित 46 मांगें
मध्य प्रदेश के अधिकारी-कर्मचारी पदोन्नति और वेतन विसंगति सहित 46 सूत्रीय मांगों को लेकर लगातार आंदोलन कर रहे हैं। पिछले दिनों प्रदेश स्तर पर हुई बैठक में चरणबद्ध आंदोलन की रूपरेखा तैयार की गई थी। इसी क्रम में शुक्रवार को सभी जिलों में सांसद विधायकों को ज्ञापन सौंपा गया।
सतना सांसद ने किया आश्वस्त
सतना में मप्र अधिकारी-कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के बैनर तले सांसद गणेश सिंह को ज्ञापन सौंपा गया। जिला संयोजक आरडी द्विवेदी ने बताया कि सांसद गणेश सिंह ने कर्मचारी संगठनों की सभी मांगों को गंभीरता सुना है। साथ ही मुख्यमंत्री मोहन यादव से बात कर जल्द से जल्द निराकरण कराने का आश्वासन दिया है। मांग पत्र सौंपते समय जिले के सभी कर्मचारी संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: सरकार के खिलाफ कर्मचारी संगठनों ने खोला मोर्चा, 16 जनवरी से चरणबद्ध आंदोलन
यह कर्मचारी रहे मौजूद
सतना में ज्ञापन सौंपने के दौरान जिलाध्यक्ष बालमीक शुक्ल, अशोक सिंह, आरडी द्विवेदी, प्रीति सिंह, सन्तोष श्रीवास्तव, विकल्प गौतम, सुनील मिश्रा, पूरन त्रिपाठी, रामकृपाल कोल, आलोक त्रिपाठी, केके शुक्ल, जितेन्द्र त्रिपाठी, भरतलाल मिश्र, अमित मिश्रा, विवेक सिंह, ममता, पूनम खरे, मंजूलता निगम, अभिलाषा पाण्डेय, अन्जली रवि, दीनदयाल कोल, गणेश वर्मा, छत्रपति विश्वकर्मा, मो आजाद सिद्दीकी, श्रीपाल, कुन्जीलाल अहिरवार, रामप्यारे भास्कर, विनोद सेन, पुन्तीलाल, राजकुमार पटेल, रामजी वर्मा, बाबूलाल, जयप्रकाश श्रीवास्तव, रामदयाल कोल, वनवारी लाल बागरी, लक्ष्मीकान्त यादव, सुरेन्द्र रावत मौजूद रहे।