Logo
Bhopal: भोपाल रेल मंडल के डीआरएम कार्यालय में अधिकारियों ने सदस्यों को रेलवे पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से भोपाल मंडल की उपलब्धियों एवं वर्तमान में प्रदान की जा रही यात्री सुविधाओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।

Bhopal, कपिल देव श्रीवास्तव: भोपाल रेल मंडल के डीआरएम कार्यालय में मंडल रेल उपयोगकर्ता सलाहकार समिति (डीआरयूसीसी) की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में रेलवे अधिकारियों ने सदस्यों को रेलवे पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से भोपाल मंडल की उपलब्धियों एवं वर्तमान में प्रदान की जा रही यात्री सुविधाओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। जैसे ही सदस्यों ने प्रेजेंटेशन देखा तो वह अधिकारियों पर भड़क गए। क्योंकि प्रेजेंटेंशन छ: महीने पहले का था जो प्रेजेंटेंशन अक्टूबर में जीएम और क्षेत्रीय सांसदों की बैठक में दिखाया गया था वहीं सदस्यों को भी दिखा दिया। यानी की रेलवे ने इस बैठक के लिए कोई भी तैयारी नही की। महज औपचारिकता की बैठक बन कर रह गई।

दो सवाल और पत्राचार की शर्त
मंडल रेल उपयोगकर्ता सलाहकार समिति के सदस्यों ने बताया कि बैठक में रेलवे अधिकारियों से दो से ज्यादा सवाल पूछने पर मनाही थी दो सवाल के बाद सदस्य पत्राचार के माध्यम से अपनी समस्या या सवाल रख सकते थे। जिस पर सदस्यों ने आपत्ति जाहिर की। और बैठक को अगली बार से सुबह 11 बजे से करने की मांग की।

भोपाल-रीवा एक्सप्रेस को प्रतिदिन नए एलएचबी कोच के साथ संचालित करने की मांग
दक्षिण पश्चिम विधायक भगवानदास सबनानी ने बैठक में भोपाल रीवा एक्सप्रेस को प्रतिदिन चलाने की मांग रखी। अभी यह ट्रेन सप्ताह में दो दिन चलती है।

सुरक्षा और यात्री सुविधाओं की मांग
सांसद प्रतिनिधि अंशुल तिवारी ने भोपाल, रानीकमलापति स्टेशनों में सुरक्षा की मांग रखी। वहीं पोर्टल में लगातार आ रही शिकायतों को जल्द से जल्द समाधान किया जाय। अंशुल तिवारी ने बैठक को हर 4 महीने में कराने की बात रेलवे अधिकारियों से रखी। और पत्राचार का जबाव तर्कसंगत दिया जाय।वहीं अन्य सदस्यो ने गुना गुड्स शेड को स्टेशन से दूर अन्यत्र स्थानांतरित करने तथा राज्य रानी एक्सप्रेस में कोचों की संख्या बढ़ाने जैसे सुझाव शामिल थे। बैठक की अध्यक्षता मंडल रेल प्रबंधक देवाशीष त्रिपाठी ने की। 

बैठक में डीआरयूसीसी के 11 सदस्यों में से कुल 10 सदस्य उपस्थित रहे। इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ कटारिया ,अपर मंडल रेल प्रबंधक द्वय श्रीमती रश्मि दिवाकर एवं  योगेंद्र बघेल, सहित सभी वरिष्ठ शाखा अधिकारी एवं अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित रहे। बैठक में उपस्थित सदस्यों ने सर्वसम्मति से बहुमत के आधार पर जोनल रेलवे उपयोगकर्ता सलाहकार समिति  के सदस्य के रूप में  संतोष सिंह ठाकुर का चयन किया।

jindal steel jindal logo
5379487