प्रशांत शुक्ला, Bhopal: भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) इंदौर की बिचोली मदार्ना शाखा में पदस्थ रहे असिस्टेंट मैनेजर दिनेश डोंगरे के खिलाफ सीबीआई ने एफआईआर दर्ज की है। उनके खिलाफ धोखाधड़ी और गबन जैसे अपराधों के लिए अलग-अलग धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। डोंगरे ने पद पर रहते हुए एक महिला के खातों से लाखों रुपये न केवल अन्य खातों में ट्रांसफर कर दिए, बल्कि दस लाख रुपये नकद भी निकाल लिए। उनके खिलाफ बैंक प्रबंधन द्वारा भेजी गई शिकायत के बाद सीबीआई ने जांच की और आरोप प्रमाणित पाए गए। खुलासा हुआ कि डोंगरे की वजह से बैंक प्रबंधन को लगभग 23 लाख का नुकसान हुआ था। मामला पांच साल पुराना है।
ये भी पढ़ें: रेलवे अधिकारियों ने डीआरयूसीसी को दिखाया 6 महीने पुराना प्रेजेंटेंशन, भड़के सदस्य
एसबीआई की ब्रांच में पदस्थ डोंगरे ने 1 जून, 2020 को एक महिला की 23 लाख रुपये की एफडी का भुगतान अन्य बैंक खातों में कर दिया था। धोखाधड़ी को अंजाम देने के लिए डोंगरे ने एक प्लान तैयार किया। उन्होंने एफडी के मैच्योर होने पर मिली रकम को पहले तो जनक पाल्टा के खाते में ही जमा कराया। इसके बाद डोंगरे ने धोखाधड़ी कर उनके खाते से ये रकम पंकज जीनवाल नामक व्यक्ति के खाते में ट्रांसफर कर दी। जांच में सामने आया है कि यह रकम बाद में अलग-अलग खातों में भेजी की गई। इसके बाद असिस्टेंट मेनेजर ने जीनवाल के खाते से 10 लाख रुपये कैश निकाल लिया। इसके बाद 4 जून, 2020 को डोंगरे ने पंकज जीनवाल के खाते में अपना मोबाइल नंबर धोखाधड़ी से अपडेट कर दिया। इससे ओटीपी के जरिए उन्हें इस बैंक खाते का लेनदेन करने की अनुमति मिल गई। इसके बाद डोंगरे ने अपने मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी का उपयोग करके कई इंटरनेट बैंकिंग लेनदेन किए।
भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज
स्टेट बैंक के आला अफसरों को इसकी शिकायत मिली तो, डोंगरे के खिलाफ आंतरिक जांच की और बैंक का आडिट कराया गया। इसके बाद स्टेट बैंक के भोपाल स्थित लोकल हेड क्वार्टर (एलएचओ) ने इस मामले में डोंगरे की आर्थिक अनियमितताओं पाए जाने पर सीबीआई को प्रकरण पंजीबद्ध करने के लिए लिखा। सीबीआई ने अपनी जांच में पाया कि डोंगरे की वजह से बैंक को लाखों का नुकसान हुआ। सीबीआई ने अब उनके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 13(2) और 13(1)(ए) के तहत मामला दर्ज किया है। सीबीआई भोपाल के एंटी करप्शन ब्यूरो के एसपी शुभेंद्र कट्टा ने मामले की जांच इंस्पेक्टर शिल्पा शर्मा को सौंपी है।