Logo
Bhopal News in Brief, 9 March: भोपाल में रविवार (9 मार्च) को कहां-क्या हो रहा है। आपके काम की हर जानकारी यहां (haribhoomi.com) पर एक क्लिक पर मिलेगी। आइए नजर डालते हैं राजधानी की छोटी-बड़ी खबरों पर...।

Bhopal News in Brief, 9 March: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सियासत, साहित्य और संस्कृति से जुड़ी रोजाना कई खबरें हमारे ध्यान में होती हैं। हरिभूमि के 'भोपाल टूडे न्यूज' सेगमेंट में भोपाल से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए, समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और भोपाल शहर की हर खबर से जानकारी को बढ़ाएं।

भोपालवासियों के लिए जरूरी खबरें ; Bhopal Today Live 

छुट्‌टी के दिन बिजली बिल भुगतान केंद्र 
भोपाल सहित आसपास के जिलों में छुट्‌टी के दिन भी बिजली बिल भुगतान केंद्र खुलेंगे। 9 मार्च (रविवार), 14 मार्च (होली), 15 मार्च (शनिवार), 16 मार्च (रविवार), 19 मार्च (रंगपंचमी), 22 मार्च (शनिवार), 23 मार्च (रविवार) और 31 मार्च (ईद-उल-फितर) के दिन भी यहां ऑफलाइन बिल का भुगतान किया जा सकेगा। इसके अलावा उपभोक्ता बिल का ऑनलाइन भुगतान भी कर सकते हैं।

ब्रिटिश पार्क होली रन एंड पार्टी
भोपाल के ब्रिटिश पार्क में आज रविवार (9 मार्च) को शाम 4 बजे से अल्टीमेट होली रन एंड पार्टी होगी। 65 एकड़ में फैली इस टाउनशिप में डीजे, ढोल, फूड स्टॉल, सेल्फी प्वाइंट और पार्किंग सुविधा के बीच लोग होली सेलिब्रेट कर सकेंगे। हरे-भरे बगीचे और ओपन कैम्पस में गेट पास पर एंट्री मिलेगी। 

भारत भवन में आद्या समारोह 
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में भारत भवन में स्त्री रचनाशीलता पर केंद्रित आद्या समारोह 6 मार्च से जारी है। 9 मार्च तक इसमें नृत्य, गायन, कला, शिल्प और रचनाशीलता पर केंद्रित सभाएं होंगी। प्रख्यात कलाकार भूरी बाई ने शुभारंभ किया था।  

मानव संग्रहालय के समय में बदलाव 
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय की सभी मुक्ताकाश एवं अंतरंग भवन स्थित प्रदर्शनियां 31 अगस्त तक रोज सुबह 11 से शाम 6.30 बजे तक खुलेंगी। संग्रहालय हर सोमवार और राष्ट्रीय अवकाश के दिन बंद रहेगा। 

भोपाल मेट्रो का ट्रायल
भोपाल मेट्रो का रानी कमलापति से एम्स स्टेशन के बीच ट्रायल हुआ। मंगलवार शाम मेट्रो ट्रेन रानी कमलापति से रवाना हुई और गणेश मंदिर, साकेत नगर के बीच बने स्टील के रेलवे ओवरब्रिज को पार किया। मेट्रो ट्रेन डीआरएम ऑफिस व अलकापुरी स्टेशन होते हुए एम्स स्टेशन तक पहुंची। मेट्रो ट्रेन का एम्स की और ट्रायल 10 किमी प्रतिघंटा की गति से हुआ।  

jindal steel jindal logo
5379487