Pradeep Mishra Katha: मध्य प्रदेश में इंदौर-भोपाल हाइवे पर 25 फरवरी के बाद जाम की स्थिति बन सकती है। सीहोर से 6 किमी दूर कुबेरेश्वर धाम में शिव महापुराण कथा होनी है। जिसमें लाखों श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान है। श्रद्धालुओं की इस भीड़ और ट्रैफिक जाम की संभावनाओं को देखते हुए प्रशासन ने इंदौर-भोपाल के बीच रूट डायवर्ट किया है।
भोपाल और सीहोर पुलिस ने जो नया रूट प्लान जारी किया है। उसके मुताबिक, शिव महापुराण कथा 25 फरवरी से 3 मार्च तक होनी है। इसलिए इस दौरान ट्रैफिक रूट में बदला रहेगा। कथा के दौरान भोपाल-इंदौर स्टेट हाईवे पर कुबरेश्वर धाम जाने वाली गाड़ियां ही दौड़ेंगी। जबकि, भोपाल और इंदौर आने-जाने वाले वाहन ब्यावरा होकर गुजरेंगे।
प्रशासन के मुताबिक, पंडित प्रदीप मिश्रा की इस कथा में मध्यप्रदेश सहित कई राज्यों से श्रद्धालु पहुंचते हैं। जो भोपाल-इंदौर हाइवे के रास्ते कुबरेश्वर धाम पहुंचते हैं। इस दौरान श्रद्धालुओं और आम यात्रियों को आवागमन में असुविधा न हो इसके लिए रूट डायवर्सन का यह फैसला लिया गया है।
भारी वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग
- भोपाल से इंदौर जाने वाले भारी वाहन श्यामपुर, ब्यावरा और तूमड़ा दोराहा होते हुए इंदौर हाइवे पर पहुंचेंगे। इसी तरह इंदौर से भोपाल आने वाले यह वाहन देवास, ब्यावरा और श्यामपुर होते हुए भोपाल पहुंचेंगे।
- भोपाल से इंदौर जाने वाली यात्री बसें और हल्के वाहन सीहोर के क्रिसेंट चौराहा से भाऊखेड़ी जोड़, अमलाहा होते हुए इंदौर जाएंगी। जबकि, इंदौर से भोपाल आने वाली बसें अमलाहा, भाऊखेड़ी जोड़, क्रिसेंट चौराहा (सीहोर) होते हुए भोपाल पहुंचेंगी।
- इंदौर-भोपाल हाईवे पर सीहोर तक केवल कुबेरेश्वर धाम जाने वाले वाहनों को ही प्रवेश मिलेगा। इस दौरान अन्य वाहनों को परिवर्तित मार्ग से आवागमन करना होगा।
यह भी पढ़ें: प्रदीप मिश्रा का चमत्मारी रुद्राक्ष: महाशिवरात्रि पर जिसके लिए कुबरेवश्वर धाम पहुंचे 10 लाख से अधिक श्रद्धालु
भोपाल कमिश्नर ने दिए सख्त निर्देश
भोपाल कमिश्नर संजीव सिंह ने शिव महापुराण के दौरान क्राउड मैनेजमेंट और ट्रैफिक व्यवस्था के लिए भोपाल और सीहोर कलेक्टर से चर्चा की है। उन्होंने दोनों जिलों में व्यापक सुरक्षा इंतजाम किए जाने के निर्देश दिए हैं। मार्ग परिवर्तित का निर्णय भी उनके निर्देश पर ही लिया गया है।