Logo
MP IPS Transfer: मध्य प्रदेश में रविवार (23 मार्च) की रात बड़ा फेरबदल हुआ। 'मोहन सरकार' ने 15 IPS अफसरों के तबादले किए। जयदीप प्रसाद से लोकायुक्त की कमान छीन ली है। राकेश गुप्ता, गौरव राजपूत और योगेश देशमुख को भी हटाया।

MP IPS Transfer: मध्य प्रदेश में रविवार (23 मार्च) की रात बड़ा फेरबदल हुआ। 'मोहन सरकार' ने 15 IPS अफसरों के तबादले किए। पूर्व RTO कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा के ठिकानों पर छापा मारने वाले प्रभारी महानिदेशक, लोकायुक्त जयदीप प्रसाद को हटा दिया है। जयदीप को एडीजी, स्टेट क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो की जिम्मेदारी दी है।  मुख्यमंत्री के OSD राकेश गुप्ता, गृह विभाग के सचिव गौरव राजपूत, रीवा रेंज के डीआइजी साकेत प्रकाश पांडेय और एडीजी इंटेलीजेंस योगेश देशमुख को भी इधर से उधर किया है। MP सरकार ने किन किस अधिकारी को कौन सी जिम्मेदारी दी। देखिए पूरी लिस्ट...। 

देखिए IPS Transfer लिस्ट 

undefinedundefined

राकेश को खेल एवं युवक कल्याण की कमान 
गृह विभाग की ओर से जारी किए गए आदेश में जयदीप प्रसाद की जगह योगेश देशमुख को लोकायुक्त में प्रभारी महानिदेशक बनाया गया है। देशमुख अभी एडीजी, इंटेलिजेंस की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। ए साईं मनोहर को इंटलीजेंस की कमान दी गई है। सीएम के ओएसडी राकेश गुप्ता को संचालक, खेल एवं युवक कल्याण बनाया है।  

साकेत को पीएचक्यू भेजा
एडीजी राजबाबू सिंह को पीएचक्यू में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण बनाया है। डीआईजी, रीवा रेंज साकेत प्रकाश पांडे को हटा दिया है। साकेत को डीआईजी, पीएचक्यू में पदस्थ किया है। राजेश सिंह को रीवा रेंज का डीआईजी बनाया है। राजेश सिंह के पास अभी डीआईजी, सेनानी 25वीं वाहिनी, विसबल भोपाल की जिम्मेदारी है। गौरव राजपूत को रीवा रेंज का आईजी बनाया है। गौरव राजपूत के पास अभी ओएसडी, गृह विभाग की जिम्मेदारी थी। 

लगातार हो रहे ट्रांसफर
बता दें कि मध्यप्रदेश सरकार लगातार बदलाव कर रही है। 'मोहन सरकार' ने शुक्रवार (7 फरवरी) को 4 IPS अफसरों के तबादले किए थे।  इससे पहले 18 नवंबर 2024 को मोहन सरकार ने 10 IPS अफसरों के तबादले किए थे। सिंगरौली, छिंदवाड़ा और शहडोल जिले के एसपी बदले गए थे। रामजी श्रीवास्तव को शहडोल एसपी बनाया था। मनीष खत्री को सिंगरौली पुलिस अधीक्षक की जिम्मेदारी सौंपी थी। छिंदवाड़ा एसपी का प्रभार अजय पांडे को सौंपा था। मिथिलेश कुमार शुक्ला को नर्मदापुरम आईजी बनाया था।    

jindal steel jindal logo
5379487