Logo
Mausam: मध्यप्रदेश में 99 से बारिश हो रही है। अब तक सामान्य से 150 मिमी ज्यादा पानी बरस चुका है। मौसम विभाग ने शनिवार(28 सितंबर) को शिवपुरी, गुना और निवाड़ी में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। भोपाल सहित कई जिलों में बूंदाबांदी होगी।

Mausam: मध्यप्रदेश में मेघ मेहरबान हैं। 99 दिन से कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश हो रही है। अब तक सामान्य से 150 मिमी ज्यादा यानी 1092 मिमी पानी बरस चुका है। 20 से ज्यादा जिलों में 5 से 100 फीसदी तक ज्यादा पानी गिरा है। मौसम विभाग ने शनिवार(28 सितंबर) को शिवपुरी, गुना और निवाड़ी में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर सहित कई जिलों में हल्की बारिश और गरज-चमक की संभावना जताई है।  रविवार(29 सितंबर) को भोपाल, ग्वालियर, दतिया सहित 27 जिलों में बूंदाबांदी होने के आसार हैं। 

इन जिलों में बारिश का अलर्ट 
मौसम विभाग ने 28 सितंबर को शिवपुरी, गुना, निवाड़ी में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। अनूपपुर, डिंडौरी और बालाघाट में धूप खिली रहने का अनुमान जताया है। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन समेत प्रदेश के अन्य जिलों में हल्की बारिश और गरज-चमक की स्थिति बनी रहेगी।

कल इन जिलों में गरज-चमक और बूंदाबांदी
मौसम विभाग ने 29 सितंबर को भोपाल, रायसेन, सागर, सीहोर, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, नर्मदापुरम, देवास, हरदा, ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, अशोकनगर, राजगढ़, छतरपुर, दमोह, पन्ना, सतना, दतिया, शिवपुरी, गुना, विदिशा,  बुरहानपुर और टीकमगढ़ में गरज-चमक और हल्की बारिश होने का अनुमान जताया है। इंदौर, उज्जैन, जबलपुर समेत प्रदेश के बाकी के जिलों में तेज धूप निकलेगी।

इन जिलों में अच्छी बारिश 
मध्यप्रदेश में इस बार 21 जून को मानसून का एंट्री हुई थी। सात दिन में मानसून ने पूरे प्रदेश को कवर कर लिया था। तब से लगातार बारिश हो रही है। मंडला में सबसे ज्यादा 1524 मिमी पानी बरसा है। सिवनी में 1440.18 मिमी और श्योपुर में 1320.8 मिमी बारिश हुई है। भोपाल में 1275.842, इंदौर 801.116, जबलपुर 1151.382, ग्वालियर 1137.92 और उज्जैन में 775.716 मिमी बारिश हुई है। सागर, निवाड़ी, डिंडौरी, सीधी और छिंदवाड़ा ऐसे जिले हैं, जहां 1270 मिमी से ज्यादा पानी बरसा है।

इसलिए हो रही बारिश 
मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक, मध्यप्रदेश में मानसून ट्रफ और साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण बारिश हो रही है। पश्चिमी हिस्से में सिस्टम का असर है। अगले 24 घंटे में कुछ जिलों में बारिश का दौर रहेगा। बता दें कि शुक्रवार को भोपाल, टीकमगढ़, मंदसौर, नर्मदापुरम, गुना, छिंदवाड़ा सहित 23 जिलों में पानी गिरा।  

5379487