Logo
News in Brief, 6 February: मध्यप्रदेश में गुरुवार (6 फरवरी) को कहां-क्या हो रहा है। आपके काम की हर जानकारी यहां (Haribhoomi.com) पर एक क्लिक पर मिलेगी। आइए एक नजर डालते हैं MP की छोटी-बड़ी खबरों पर...। 

News in Brief, 6 February: देश का दिल कहे जाने वाले एमपी की सियासी हलचल और प्रदेश की अनगिनत छोटी-बड़ी खबरें रोज़ाना हमारी ध्यान में होती हैं। हरिभूमि न्यूज के खास सेगमेंट 'एमपी की बड़ी खबरें' में आपको समाचार की दुनिया से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए, समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और एमपी की हर खबर से अपनी जानकारी को बढ़ाएं।

मध्य प्रदेश की ताजा खबरें; MP Live Update 

CM मोहन यादव आज कब, क्या करेंगे 
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव गुरुवार सुबह 9 बजे विधानसभा परिसर पहुंचेंगे। आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज की प्रथम समाधि स्मृति दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद 9.50 बजे अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन और नीति विश्लेषण संस्थान में नर्मदा समग्र की बैठक लेंगे। 4 बजे सीएम समत्व भवन में एनएसएस के छात्रों को सम्मानित करेंगे। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह कई स्थानीय कार्यक्रमों हिस्सा लेंगे। सुबह 9 बजे विधानसभा परिसर पहुंचेंगे और आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज की प्रथम समाधि स्मृति दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे। 1 बजे गडरवास पहुंचेंगे और विवाह समारोह शिरकर करेंगे। रात 9 बजे नरसिंहपुर पहुंचेंगे और रात्रि विश्राम करेंगे।

बाबा महाकाल का भांग, चंदन, ड्रायफ्रूट से शृंगार 
उज्जैन के श्री महाकालेश्वर मंदिर के कपाट गुरुवार तड़के भस्म आरती के दौरान खोले गए। सबसे पहले सभा मंडप में वीरभद्र जी के कान में स्वस्ति वाचन कर घंटी बजाकर भगवान से आज्ञा लेकर सभा मंडप वाला चांदी का पट खोला गया। गर्भगृह के पट खोलकर पंचामृत पूजन के बाद कर्पूर आरती हुई। नंदी हाल में नंदी जी का स्नान, ध्यान, पूजन किया गया। जल से भगवान महाकाल का अभिषेक करने के पश्चात दूध, दही, घी, शक्कर, शहद, फलों के रस से बने पंचामृत से पूजन किया। भगवान महाकाल को रजत चंद्र, त्रिशूल, मुकुट और आभूषण अर्पित कर शृंगार किया गया। भांग, चन्दन ड्रायफ्रूट और भस्म चढ़ाई गई। महाकाल को फल और मिष्ठान का भोग लगाया गया।  

undefined
Baba Mahakal

राज्य निर्वाचन आयुक्तों की 31वीं वार्षिक कॉन्फ्रेंस एक मार्च से
राज्य निर्वाचन आयुक्तों की 31वीं वार्षिक कॉन्फ्रेंस एक मार्च से शुरू होने वाली है। पेंच जिले के सिवनी में आयोजित होने वाली चार दिवसीय कॉन्फ्रेंस 4 मार्च तक चलेगी। जिसमें देशभर के 25 राज्यों के चुनाव आयुक्त शामिल होंगे। राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज श्रीवास्तव ने बताया कि कॉन्फ्रेंस में विभिन्न राज्यों के राज्य निर्वाचन आयुक्त स्थनीय निकायों के निर्वाचन के दौरान आई चुनौतियों और उनसे निपटने के उपायों पर मंथन करेंगे। साथ ही नवाचारों और सुधारों से भी अवगत करायेंगे। इस दौरान स्थानीय निकायों के निर्वाचन में नई तकनीकों के उपयोग पर भी चर्चा की जाएगी।

MP के 15 हजार डॉक्टर 20 फरवरी से करेंगे आंदोलन
मध्य प्रदेश के 15 हजार से अधिक डॉक्टर 20 फरवरी से आंदोलन शुरू करने जा रहे हैं। लंबे समय से लंबित डीएसीपी, सातवें वेतन का लाभ व चिकित्सकों के कार्य में बढ़ती प्रशासनिक दखलंदाजी  सहित अन्य मांगों को लेकर डॉक्टर आंदोलन करेंगे। चिकित्सक महासंघ ने आंदोलन की घोषणा करते हुए, उच्च न्यायलय, उप मुख्यमंत्री व प्रमुख सचिव को पत्र भेजा है। महासंघ ने पत्र में लिखा है कि ना ही अब तक हाइ पॉवर कमेटी का गठन हुआ और ना ही कैबिनेट से पारित निर्णय जैसे डीएसीपी, सातवें वेतनमान का लाभ 1 जनवरी 2016 से देना, एनएपीए की सही गणना व अन्य के संबंध में आदेश निकाले गए हैं। यही कारण है कि मध्य प्रदेश शासकीय स्वशासी चिकित्सक महासंघ आगामी 20 फरवरी से आंदोलन करने जा रहा है। 

एमपी ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल अब 7 से 14 तक रहेगा बंद
एमपी ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल का नए सर्वर इन्फ्रा पर माइग्रेशन की प्रक्रिया की जा रही है। इसके कारण एमपी ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल 7 फरवरी रात 8 बजे से 14 फरवरी रात 8 बजे तक बंद रहेगा। इस दौरान समग्र का पोर्टल भी शासन स्तर से बंद रहेगा। लोकसेवा गारंटी के जिला प्रबंधक बताया कि पूर्व में ये दोनों पोर्टल 4 फरवरी शाम से 10 फरवरी तक बंद रहना प्रस्तावित था लेकिन अब दोनों पोर्टल अब 7 फरवरी रात 8 बजे से 14 फरवरी रात 8 बजे तक पूर्णतः बंद रहेंगे। इस अवधि में सभी प्रकार की ऑनलाइन सेवाएं, जैसे आय, मूल निवासी प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, और अन्य सरकारी सेवाएं जो समग्र से संबंधित है, बाधित रहेंगी।

इसे भी पढ़ें: Bhopal News in Brief, 6 February: भोपाल में आज कहां क्या हुआ? एक क्लिक में पढ़ें जरूरी खबरें

ड्रोन संबंधी कोर्स शुरू करने पर मिलेगी सब्सिडी
मध्य प्रदेश सरकार अब मध्यप्रदेश में ड्रोन से संबंधित पाठ्यक्रम शुरू करने वाले कॉलेज, विश्वविद्यालय या संस्थान को 50 प्रतिशत और अधिकतम 25 लाख रुपए सब्सिडी देगी। इसी प्रकार ड्रोन सिस्टम डिजाइन और निर्माण संबंधी जो इकाइयां MP में निवेश करेंगी। 40 प्रतिशत पूंजी निवेश सब्सिडी दी जाएगी। यह अधिकतम 30 करोड़ रुपए तक होगी। साथ ही 50 करोड़ से अधिक निवेश करने वाली मेगा स्केल इकाइयों के लिए कस्टमाइज पैकेज के तहत बढ़ी हुई प्रोत्साहन राशि की व्यवस्था भी की गई है। प्रदेश में ड्रोन स्कूल ऑफ एक्सीलेंस स्थापित करेगी। सरकारी सेवाओं में ड्रोन सक्षम सेवाओं को बढ़ावा दिया जाएगा। सरकार ने प्रदेश में ड्रोन टेक्नोलोजी को बढ़ावा देने के लिए बनाई गई मप्र ड्रोन संवर्धन एवं उपयोग नीति-2025 में यह प्रावधान किए हैं। 

IAS और IFS सर्विस मीट कल से 
आईएएस, आईएफएस सर्विस मीट के बाद अब आईपीएस सर्विस मीट की तारीख तय हो गई है। 7 फरवरी को दो दिवसीय आईपीएस सर्विस मीट का शुभारंभ मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव करेंगे। पहले दिन के उद्धघाटन सत्र का कार्यक्रम कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में आयोजित होगा। जहां मॉडल पुलिस वर्किंग से लेकर अन्य विभिन्न विषयों पर प्रजेंटेशन कार्यक्रम आयोजित होंगे। उसके अगले दिन 8 फरवरी को ऑफिसर्स मेस में कल्चरल प्रोग्राम आयोजित किए जाएंगे। आईपीएस मीट में शामिल होने के लिए प्रतिनियुक्ति में गए अफसरों को भी बुलाया गया है। 

मध्यप्रदेश विधानसभा सदन होगा पेपरलैस
मध्यप्रदेश विधानसभा में बड़ा बदलाव होगा। सदन में प्रत्येक विधायक की टेबल पर पेपर के स्थान पर टेबलेट होगा। सदन संबंधी सभी जानकारी उन्हें इसी टेबलेट में मिलती रहेगी। विधायकों को काम-काज के लिए अलग से टेबलेट दिया जाएगा। यही नहीं विधायकों को भी हाइटेक किया जाएगा। इसके लिए बजट सत्र के दौरान विधायकों को विशेप्रिशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण की प्रक्रिया सतत जारी रहेगी। मंगलवार को विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर सहित अन्य विधायकों ने नई व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान विधानसभा प्रमुख सचिव एपी सिंह भी मौजूद रहे।

भोपाल ग्लोबल इन्वेस्टर में 24 और 25 फरवरी को 
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में 24 और 25 फरवरी को ग्लोबल इन्वेस्टर समिट होगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जीआईएस का शुभारंभ करेंगे। भव्य आयोजन मानव संग्रहालय परिसर में होगा। समिट (जीआईएस) में यूके, जर्मनी और जापान ही नहीं, बल्कि अमेरिका और चीन जैसे 61 देशों के निवेशक व बड़े औद्योगिक घरानों के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। इसके लिए सरकार ने कई देशों के निवेशकों को निमंत्रण भेज दिया है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव खुद यूके, जर्मनी व जापान जाकर वहां के निवेशकों को न्यौता दे चुके हैं। अब अन्य देशों के प्रमुखों को न्यौता देने राज्य के आइएएस अधिकारियों का दल जाएगा। ज्यादातर को न्यौता भेजा जा रहा है।

5379487