Logo
News in Brief, 9 February: मध्यप्रदेश में रविवार (9 फरवरी) को कहां-क्या हो रहा है। आपके काम की हर जानकारी यहां (Haribhoomi.com) पर एक क्लिक पर मिलेगी। आइए एक नजर डालते हैं MP की छोटी-बड़ी खबरों पर...। 

News in Brief, 9 February: देश का दिल कहे जाने वाले एमपी की सियासी हलचल और प्रदेश की अनगिनत छोटी-बड़ी खबरें रोज़ाना हमारी ध्यान में होती हैं। हरिभूमि न्यूज के खास सेगमेंट 'एमपी की बड़ी खबरें' में आपको समाचार की दुनिया से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए, समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और एमपी की हर खबर से अपनी जानकारी को बढ़ाएं।

मध्य प्रदेश की ताजा खबरें; MP Live Update 

भांग, चंदन और आभूषणों से बाबा महाकाल का शृंगार 
उज्जैन के श्री महाकालेश्वर मंदिर के कपाट रविवार सुबह 4 बजे खोले गए। सबसे पहले भगवान महाकाल का जल से अभिषेक किया गया। इसके बाद दूध, दही, घी, शहद, फलों के रस से बने पंचामृत से अभिषेक पूजन किया। महाकाल को भस्म चढ़ाई गई। भगवान महाकाल ने शेषनाग का रजत मुकुट, रजत की मुण्डमाल, रुद्राक्ष की माला के साथ सुगंधित पुष्प से बनी फूलों की माला धारण की। बाबा को फल और मिष्ठान का भोग लगाया गया। बाबा महाकाल फूलों की माला और आभूषणों से दिव्य श्रृंगार किया गया। भस्म आरती में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने दर्शन कर पुण्य लाभ कमाया।

undefined

आज भोपाल आएंगे केंद्रीय मंत्री खट्टर
केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर रविवार को MP आएंगे। सुबह साढ़े 10 बजे मुख्यमंत्री निवास में सीएम डॉ. मोहन यादव से मुलाकात करेंगे। 12 बजे कुशाभाऊ ठाकरे हाल में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करेंगे। इस दौरान मनोहर लाल खट्टर, मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा मौजूद रहेंगे। दोपहर 12 बजकर 45 बजे से शाम 4:30 बजे तक मुख्यमंत्री निवास में उनका समय आरक्षित रहेगा। इसके बाद वे 4:30 बजे हिंदी भवन में स्वर्गीय रामदयाल प्रजापति के श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शामिल होंगे। 

PM की परीक्षा पे चर्चा में सहभागिता करेंगे MP के शिक्षा मंत्री और विद्यार्थी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 फरवरी को देश के विद्यार्थियों के साथ परीक्षा पे चर्चा करेंगे। कार्यक्रम सोमवार 10 फरवरी को सुबह 11 बजे से नई दिल्ली में आयोजित होगा। मध्यप्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह, सचिव स्कूल शिक्षा डॉ. संजय गोयल और स्कूल शिक्षा विभाग में अन्य वरिष्ठ अधिकारी भोपाल के सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय से विद्यार्थियों के साथ कार्यक्रम में सहभागिता करेंगे। आयुक्त लोक शिक्षण शिल्पा गुप्ता ने बताया कि प्रदेश में भी राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद और सभी जिला शैक्षिक प्रशिक्षण संस्थानों में हाई और हायर सेकेण्डरी स्कूलों में विद्यार्थियों की लाइव प्रसारण में सहभागिता होगी।  

वंदे भारत स्लीपर ट्रेन-भोपाल से लखनऊ के बीच दौड़ेगी 
मध्यप्रदेश में पहली वंदे भारत स्लीपर एक्सप्रेस ट्रेन साल के आखिरी तक शुरू हो सकती है। रेल मंत्रालय ने पहले चरण में दिल्ली कोलकाता और दिल्ली मुंबई रेल मार्ग पर वंदे भारत का स्लीपर वर्जन चलाने का निर्णय लिया है। MP में ये सुविधा भोपाल से लखनऊ के बीच शुरू करने पर विचार किया जा रहा है। दिल्ली के बाद भोपाल से व्यस्तम रूट में लखनऊ रूट शामिल है। वंदे भारत स्लीपर ट्रेन देश की पहली ऐसी ट्रेन है जो 160 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ेगी। वर्तमान में भोपाल से हजरत निजामुद्दीन, भोपाल से इंदौर, भोपाल से जबलपुर होकर रीवा और भोपाल से इंदौर उज्जैन होकर नागपुर तक वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सेवाएं मिल रही हैं।  

बाबा महाकाल में 17 फरवरी से बदलेगा पूजन का समय
उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में शिवनवरात्रि पर पूजन व्यवस्था में बदलाव किया जा रहा है। 17 फरवरी से प्रारंभ हो रहे 9 दिवसीय शिवनवरात्रि पर्व के दौरान भोग आरती का समय सुबह 10:30 बजे से बदलकर दोपहर 1 बजे कर दिया गया है। संध्या पूजन भी शाम 5 बजे की बजाय दोपहर 3 बजे होगा। महाशिवरात्रि पर्व के दिन रात्रि में महानिशा काल में रात्रि पर्यंत विविध प्रकार से भगवान महाकाल की पूजा होगी। 27 फरवरी को तड़के 4 बजे भगवान को सवा मन फल व फूलों से बना मुकुट धारण करवाया जाएगा। भस्म आरती के बाद दोपहर में ही भगवान को भोग अर्पित कर आरती होगी। 

पीएम आवास योजना में 31 मार्च तक जुड़वा सकते हैं नाम
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के द्वितीय चरण के लिए सर्वे शुरू हो गया है। पात्र परिवारों के नाम 31 मार्च तक स्थाई प्रतीक्षा सूची में जोड़ने की कार्रवाई की जा रही है। योजना का सर्वे एमपी के अलग-अलग जिलों में ग्राम पंचायत में नियुक्त किए गए सर्वेयर सचिव, रोजगार सहायक द्वारा किया जाएगा। सर्वे कार्य आवास प्लस एप 2024 से किया जाएगा। इसमें हितग्राही स्वयं के मोबाईल से भी आवेदन कर सकेंगे। सर्वे 31 मार्च तक पूर्ण कर लिया जाएगा।

समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी पंजीयन 31 मार्च तक
मध्य प्रदेश में समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन के लिए किसान पंजीयन 31 मार्च तक किए जाएंगे। किसान स्वयं के मोबाइल से एमपी किसान ऐप से घर बैठे पंजीयन कर सकते हैं। किसानों को पंजीयन केंद्रों में लाइन लगाकर पंजीयन कराने की समस्या से मुक्ति मिलेगी। पंजीयन की नि:शुल्क व्यवस्था ग्राम पंचायत और जनपद पंचायत कार्यालयों में स्थापित सुविधा केन्द्र पर, तहसील कार्यालयों में स्थापित सुविधा केन्द्र पर सहकारी समितियों एवं सहकारी विपणन संस्थाओं द्वारा संचालित पंजीयन केन्द्र और एमपी किसान ऐप पर भी की गई है। इसके अलावा सशुल्क व्यवस्था एमपी ऑनलाइन कियोस्क, कॉमन सर्विस सेन्टर कियोस्क, लोक सेवा केन्द्र और निजी व्यक्तियों द्वारा संचालित साइबर कैफे पर की गई है। जहां 50 रुपए से अधिक शुल्क निर्धारित किया गया है।

भोपाल ग्लोबल इन्वेस्टर में 24 और 25 फरवरी को 
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में 24 और 25 फरवरी को ग्लोबल इन्वेस्टर समिट होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जीआईएस का शुभारंभ करेंगे। भव्य आयोजन मानव संग्रहालय परिसर में होगा। समिट (जीआईएस) में यूके, जर्मनी और जापान ही नहीं, बल्कि अमेरिका और चीन जैसे 61 देशों के निवेशक व बड़े औद्योगिक घरानों के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। इसके लिए सरकार ने कई देशों के निवेशकों को निमंत्रण भेज दिया है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव खुद यूके, जर्मनी व जापान जाकर वहां के निवेशकों को न्यौता दे चुके हैं। अब अन्य देशों के प्रमुखों को न्यौता देने राज्य के आइएएस अधिकारियों का दल जाएगा। ज्यादातर को न्यौता भेजा जा रहा है।

24 फरवरी से शुरू होगी 5वीं 8वीं की परीक्षाएं
मध्यप्रदेश के सरकारी स्कूलों में कक्षा पांचवीं-आठवीं की मुख्य परीक्षाओं को लेकर राज्य शिक्षा केंद्र ने कार्यक्रम जारी कर दिया है। 24 फरवरी से यह परीक्षाएं आरएसके द्वारा निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर आयोजित परीक्षा केंद्रो की दूरी को लेकर स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं। जिसके अनुसार, सभी परीक्षा केंद्र 3 किमी के दायरे में ही रहेंगे।  परीक्षा में सरकारी और निजी स्कूलों के 24 लाख विद्यार्थी शामिल होंगे। कक्षा 5वीं और 8वीं की परीक्षा में निर्धारित अर्हकारी अंक प्राप्त नहीं करने वाले विद्यार्थियों को पुनः परीक्षा का अवसर दिया जाएगा। इसके लिए दो माह बाद पुनः परीक्षा आयोजित होगी।  

15 हजार डॉक्टर 20 से करेंगे आंदोलन
मध्य प्रदेश के 15 हजार से अधिक डॉक्टर 20 फरवरी से आंदोलन शुरू करने जा रहे हैं। लंबे समय से लंबित डीएसीपी, सातवें वेतन का लाभ व चिकित्सकों के कार्य में बढ़ती प्रशासनिक दखलंदाजी  सहित अन्य मांगों को लेकर डॉक्टर आंदोलन करेंगे। चिकित्सक महासंघ ने आंदोलन की घोषणा करते हुए, उच्च न्यायलय, उप मुख्यमंत्री व प्रमुख सचिव को पत्र भेजा है। महासंघ ने पत्र में लिखा है कि ना ही अब तक हाइ पॉवर कमेटी का गठन हुआ और ना ही कैबिनेट से पारित निर्णय जैसे डीएसीपी, सातवें वेतनमान का लाभ 1 जनवरी 2016 से देना, एनएपीए की सही गणना व अन्य के संबंध में आदेश निकाले गए हैं। यही कारण है कि मध्य प्रदेश शासकीय स्वशासी चिकित्सक महासंघ आगामी 20 फरवरी से आंदोलन करने जा रहा है।

जेईई मेन सेशन के आवेदन 24 तक होंगे जमा
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने जेईई मेन 2025 सेशन के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके लिए ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से 24 फरवरी तक आवेदन किए जा सकेंगे। छात्र-छात्राएं रात 9 बजे तक आवेदन कर सकेंगे। फीस भुगतान की सुविधा रात 11.50 बजे तक रहेगी। यह परीक्षा 1 से 8 अप्रैल के बीच होने की संभावना है।

5379487