Jaipur: राजस्थान की राजधानी जयपुर में बुजुर्ग महिला के साथ दो नौकरों को बंधक बनाकर बदमाश 50 लाख रुपए के गहने और 7 लाख की नगदी लेकर फरार हो गए। सूचना पाकर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है। पुलिस के अनुसार इस लूटकांड में एक नौकरानी भी संदेह के दायरे में है।
एडिशनल डीसीपी ईस्ट आशाराम चौधरी ने बताया कि मंगलवार की सुबह मोती डूंगरी थाना इलाके के सोनी अस्पताल के पास देवी नगर में रहने वाली मंजू कोठारी (75) के घर में बंधक बनाकर लूट होने की जानकारी मिली। जिसके बाद मौके पर पुलिस की टीम पहुंची और जांच में जुट गई। घर की मालकिन के अनुसार 7 दिन पहले एक नेपाली नौकरानी सावित्री को रखा था। जिसने बाहर के लोगों को बुलाकर वारदात को अंजाम दिया।
ये भी पढ़ें: नो एंट्री में जाने से रोकने पर हेड कॉन्स्टेबल पर ट्रक चढ़ाया, मौके पर मौत; चालक फरार
नौकरानी ने बदमाशों को दी इंट्री
पुलिस के अनुसार आरोपी नौकरानी सावित्री ने सोमवार की रात करीब 11 बजे घर का दरवाजा खोलकर दो बदमाशों को अंदर कर लिया। प्रतिदिन की तरह मालकिन मंजू कोठारी और उनके दोनों नौकर अपने कमरों में थे। बदमाशों ने घर में प्रवेश करने के बाद दोनों नौकरों और फिर मंजू देवी के साथ मारपीट शुरू कर दी। विरोध करने पर बंधक बना दिया।
7 दिन पहले ही काम पर नौकरानी को रखा था
इसके बाद करीब बदमाशों ने 7 लाख रुपए नगद और करीब 50 लाख रुपए के जेवरात समेत कई अन्य सामान लूट कर रात करीब 2 बजे भाग निकले। नौकरानी सावित्री भी वारदात के बाद बदमाशों के साथ कैब से निकल गई। मंजू कोठारी किसी परिचित के कहने पर 7 दिन पहले ही नेपाली नौकरानी सावित्री को काम पर रखा था। मौके पर डीसीपी ईस्ट, एडिशनल डीसीपी ईस्ट भी पहुंचे हैं। घटनास्थल पर एफएसएल की टीम को बुलाकर बदमाशों को पकड़ने के लिए कुछ टीमें बनाई हैं।