JDA Housing Scheme: जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) ने जयपुर के लिए तीन आवासीय योजनाएं लॉन्च की है। जिसके लिए आवेदन भी किए जा रहे हैं। लेकिन गोविंद विहार कालोनी ज्यादातर लोगों की पसंद बना हुआ है। रविवार, 21 जनवरी तक तीनों आवासीय योजनाओं के लिए काफी आवेदन किए गए हैं। यहां जानिए किस योजना के लिए अब तक कितने आवेदन पहुंचे?
गोविंद विहार के लिए सबसे ज्यादा आवेदन
गोविंद विहार कॉलोनी के लिए मंगलवार, 21 जनवरी 2025 तक 43372 आवेदन किए जा चुके हैं। जिसमें सिर्फ 26465 आवेदन सामान्य श्रेणी से अभी तक पहुंचे हैं। वहीं सरकारी कर्मचारी भी इस योजना के लिए 6283 आवेदन जमा किए हैं।
जेडीए के अनुसार अटल विहार कालोनी के लिए 33486 आवेदन किए गए हैं। जिसमें से अकेले 23707 आवेदन सामान्य वर्ग द्वारा किए गए हैं। गोविंद विहार कॉलोनी के बाद सबसे ज्यादा आवेदन अटल विहार कॉलोनी के लिए ही किया गया है। वहीं पटेल नगर के लिए कुल आवेदन 4416 किए गए हैं, जिसमें से सबसे अधिक सामान्य श्रेणी के लिए 2128 फॉर्म जमा किए गए हैं। इसके अलावा सरकारी कर्मचारियों ने 1172 आवेदन किया है।
ये भी पढ़ें: जेडीए ने आवासीय योजना में बदले नियम, अब इन परिवारों को भी मिलेगा लाभ; जानें कब निकलेगी लॉटरी
गोविंद विहार के लिए सबसे ज्यादा आवेदन
बता दें, सबसे अधिक आवेदन गोविंद विहार कॉलोनी के लिए पहुंचे हैं। यहां अभी तक 43372 आवेदन पहुंचे हैं। जो तीनों योजनाओं से काफी अधिक है। जबकि गोविंद विहार कॉलोनी के लिए केवल 202 प्लॉट आरक्षित हैं।
तीनों योजनाओं के लिए 756 भूखंड हैं तैयार
जेडीए के अनुसार तीनों योजनाओं के लिए कुल 756 भूखंड हैं। जिसमें अटल विहार के लिए 284, गोविंद विहार के लिए 202 और पटेल नगर के लिए 270 प्लॉट आरक्षित हैं। अटल विहार योजना की लॉटरी 14 फरवरी, गोविन्द विहार की लॉटरी 20 फरवरी और पटेल नगर के लिए 24 फरवरी को निकाली जाएगी।