Logo
Mausam: राजस्थान में मौसम विभाग के अनुसार बुधवार, 22 फरवरी को उदयपुर, भरतपुर और बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना है।

Mausam: राजस्थान में मौसम विभाग के अनुसार बुधवार, 22 फरवरी को उदयपुर, भरतपुर और बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना है। मंगलवार, 21 जनवरी 2025 को प्रदेश का मौसम शुष्क रहा। यहां जानिए 22 जनवरी 2025 का मौसम विभाग का पूर्वानुमान।

मौसम विभाग ने बुधवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहने और गरजने के साथ ही बारिश की संभावना जताई है। इस दौरान प्रदेश का औसत तापमान अधिकतम 26 डिग्री और न्यूनतम 14 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है।

ये भी पढ़ें: जेडीए ने आवासीय योजना में बदले नियम, अब इन परिवारों को भी मिलेगा लाभ; जानें कब निकलेगी लॉटरी

इन जिलों में अलर्ट जारी
प्रदेश के पूर्वी इलाकों के अलवर, भरतपुर, दौसा, जयपुर, झुंझुनूं, और सीकर जिले में येलो अलर्ट जारी है। इस दौरान यहां बादल गरजने के साथ ही बारिश की संभावना है। वहीं पश्चिमी राजस्थान के चूरू, हनुमानगढ़ में बारिश देखने को मिल सकती है जबकि नागौर और श्रीगंगानगर के इलाकों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है।

पश्चिमी विक्षोभ का असर
मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हुआ है, जिसकी वजह से बुधवार के मौसम में परिवर्तन देखने को मिल रहा है। हालांकि ज्यादातर जिलों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। पिछले 24 घंटे के अगर तापमान की बात करें तो डूंगरपुर जिले का अधिकतम तापमान 30.3 डिग्री और माउंट आबू का न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

5379487