Logo
JDA CS Scheme: जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) ने जयपुर की प्राइम लोकेशन जगतपुरा में व्यावसायिक भूखंड ई-नीलामी के माध्यम से खरीदने का सुनहरा अवसर लाया है।

JDA CS Scheme: जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) ने जयपुर की प्राइम लोकेशन जगतपुरा में व्यावसायिक भूखंड ई-नीलामी के माध्यम से खरीदने का सुनहरा अवसर लाया है। जेडीए ने इस बार आम लोगों को सुगम बनाने के लिए एक फोन नंबर भी जारी किया है। जिसमें अगर किसी को कोई समस्या हो तो संपर्क कर सकते हैं। 

जेडीए की सेंट्रल स्पाइन योजना स्थित व्यावसायिक भूखंड नीलामी के लिए तैयार है। इसके अंतर्गत 2 भूखंड हैं। जिनकी नीलामी 26 मार्च और 28 मार्च को की जाएगी। इसके लिए 25 मार्च और 27 मार्च को अमानत राशि जमा करनी होगी।

इस नंबर पर मिलेगी जानकारी
जेडीए की ओर से व्यावसायिक भूखंड- ई-नीलामी के माध्यम से खरीदने का सुनहरा अवसर है। नीलामी में भाग लेने के लिए जेडीए की ऑफिशियल वेबसाइट http://jda.rajasthan.gov.in पर विजिट करें।  अधिक जानकारी के लिए आप डॉयरेक्ट +91-9462 569 696 पर फोन भी कर सकते हैं।

पहला भूखंड
पहला वाणिज्यिक भूखंड संख्या A/NC/1,A/NC/45A/NC/46(Corner), central spine (Block-A), Jaipur है। जिसकी साईज 2306.25 वर्ग मीटर है। बोली प्रारंभ करने की दर 3,15,000 रुपए प्रति वर्ग मीटर है। जिसकी अमानत राशि 1,45,29,380 रखी गई है। अमानत राशि 25 मार्च को 11 बजे जमा करनी होगी। जिसकी नीलामी की अंतिम तिथि 26 मार्च 12:30 बजे होगी।

दूसरा भूखंड
दूसरा वाणिज्यिक भूखंड संख्या A/NC/16, To A/NC/22A/NC/23 To A/NC/30 (Corner), central spine (Block-A), Jaipur है। जिसका साईज 8570.11 वर्ग मीटर है। बोली प्रारंभ करने की दर 3,5,000 रुपए प्रति वर्ग मीटर है। जिसकी अमानत राशि 5,22,77,680 रुपए रखी गई है। अमानत राशि 27 मार्च को 11 बजे जमा करनी होगी। जिसकी नीलामी की अंतिम तिथि 28 मार्च 12:30 निर्धारित की गई है।

jindal steel jindal logo
5379487