Logo
JDA Housing Schemes: जयपुर विकास प्राधिकरण (JDA) ने दूसरी बार दो आवासीय योजना के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 8 फरवरी 2025 कर दिया है।

JDA Housing Schemes: जयपुर विकास प्राधिकरण (JDA) ने दूसरी बार आवासीय योजना के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि को बढ़ा दिया है। अब अटल विहार और गोविन्द विहार स्कीम के लिए 8 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं। पहले इन दोनों योजना की अंतिम तिथि 7 फरवरी 2025 रखी गई थी।

जेडीए की तीनों स्कीमों के लिए आवेदन शुरू हैं। जिसमें गोविंद विहार योजना के लिए 25 दिसंबर 2024 से, अटल विहार के लिए 18 दिसंबर और पटेल नगर के लिए 18 जनवरी से फॉर्म भरे जा रहे हैं। अब तक लाखों आवेदन किए जा चुके हैं। लेकिन अब जेडीए ने दूसरी बार अपनी अंतिम तिथि को बढ़ा दिया है।

ये भी पढ़ें: जेडीए की आवासीय योजना का इनको नहीं मिलेगा फायदा, जानें क्या है पात्रता की क्राइटेरिया

जयपुर विकास प्राधिकरण (JDA) आवासीय योजना: कब निकलेगी लॉटरी?
जेडीए के अनुसार अटल विहार योजना की लॉटरी 14 फरवरी और गोविन्द विहार की लॉटरी 20 फरवरी को निकाली जाएगी। वहीं पटेल नगर के लिए 24 फरवरी को लॉटरी निकाली जाएगी। अंतिम तिथि बढ़ने से अब और अधिक आवेदन आने की उम्मीद है। 

जयपुर विकास प्राधिकरण (JDA) आवासीय योजना: कुल 756 भूखंड तैयार
जेडीए की तीनों स्कीम के तहत कुल 756 भूखंड हैं। जिसमें अटल विहार के लिए 284, गोविंद विहार-202 और पटेल नगर के लिए 270 प्लॉट हैं। गोविंद विहार आवासीय योजना जोन-10 में गोविंदपुरा-रोपाड़ा और हैरिटेज सिटी के पास बनाई गई है। जबकि अटल विहार योजना के लिए कालवाड़ रोड पर चक पीथावास उर्फ नारी का बास में भूखंड तैयार किया गया है। वहीं पटेल नगर स्कीम के लिए रिंग रोड के नजदीक आगरा रोड पर हेरिटेज सिटी के पास भूखंड तैयार है।

5379487