Logo
Rajasthan Road Accident: अजमेर-चित्तौड़गढ़ हाईवे पर ट्रेलर में डिवाइडर से टकराने के बाद आग लग गई। जिसमें ड्राइवर की जिंदा जलने से मौत हो गई।

Rajasthan Road Accident: राजस्थान में अजमेर-चित्तौड़गढ़ हाईवे पर एक ट्रेलर डिवाइडर से टकरा गया। जिसके बाद आग लग गई। आग लगने की वजह से ट्रेलर चला रहा ड्राइवर जिंदा जल गया। यह हादसा बाइक सवार को बचाने के चक्कर में हुआ। 

जानकारी के अनुसार ट्रेलर तेलंगाना से ब्लैक ग्रेनाइट लेकर किशनगढ़ जा रहा था। इस दौरान अचानक से अजमेर-चित्तौड़गढ़ हाईवे पर निंबाहेड़ा बाईपास में एक बाइक आ गई। ट्रेलर ड्राइवर ने बाइक को बचाने का भरपूर प्रयास किया। इस दौरान ट्रेलर डिवाइडर से टकरा गया।

ये भी पढ़ें: चूरू में एसयूवी और बाइक की जोरदार भिड़ंत, 2 नाबालिग बच्चों समेत पिता की मौत; 1 की हालत गंभीर  

ड्राइवर की जिंदा जलने से मौत
ट्रेलर की डिवाइडर से टक्कर के बाद केबिन में आग लग गई। धीरे-धीरे आग विकराल रूप में बदल गई। जिसमें ट्रेलर ड्राइवर अजमेर के बबाइचा की छापरिया की ढाणी निवासी ड्राइवर शराबुद्दीन (50) की जिंदा जलने से मौत हो गई। घटना के दौरान ड्राइवर गाड़ी में अकेले ही था। ड्राइवर के परिवार में पत्नी, दो बेटे और दो बेटियां है।

पुलिस ने शव को निकाला बाहर
मौके पर मौजूद लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पुलिस, एंबुलेंस और नगर पालिका की दमकल टीम पहुंची। दमकल की टीम ने आग पर काबू पा लिया लेकिन ड्राइवर को जिंदा नहीं बचाया जा सका। पुलिस ने ड्राइवर की जली हुई बॉडी को केबिन से बाहर निकाला। ट्रेलर मालिक को इस घटना की सूचना दी।

5379487