Logo
Infinix 40Y1V TV Launch: Infinix ने भारत में नया QLED TV पेश किया है। यह Infinix 40Y1V मॉडल है, जिसकी कीमत मात्र 13,999 रुपए रखी गई है।

Infinix 40Y1V TV Launch: Infinix ने भारतीय बाजार में अपना एक नया QLED TV पेश किया है। यह Infinix 40Y1V मॉडल है, जिसे शानदार फीचर्स के बावजूद एक किफायती कीमत पर पेश किया गया है। इस टीवी में इमर्सिव साउंड के लिए ड्यूल 16W स्टीरियो स्पीकर सेटअप है, जो Dolby Audio को सपोर्ट करता है। यहां हम आपको इस TV के बारे में विस्तार से बता रहे हैं। 

Infinix 40Y1V QLED TV: स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स
Infinix 40Y1V QLED TV में 40-inch का पैनल है। इसमें Full HD रिज़ॉल्यूशन (1920 x 1080p), 60Hz रिफ्रेश रेट, 300 निट्स पीक ब्राइटनेस और नजदीकी बेजल-लेस डिस्प्ले है। Infinix का दावा है कि इस नए QLED TV के साथ यूज़र्स को डीप कंट्रास्ट और शार्प विज़ुअल्स का एक्सपीरियंस देता है।

य़े भी पढ़े-ः itel ZENO 10: ₹5 हजार से कम में खरीदें 5000mAh बैटरी वाला धांसू फोन, अमेजन पर मची लूट

ऑडियो के लिए इसमें ड्यूल 16W स्टीरियो स्पीकर सेटअप है, जो Dolby Audio सपोर्ट करता है, जिससे एक और अधिक इमर्सिव ऑडियो-विज़ुअल अनुभव मिलता है।Infinix 40Y1V QLED TV में एक क्वाड-कोर CPU और Mali-G31 GPU है, जो ऐप्स चलाने और यूआई नेविगेट करने के दौरान बेहतर यूज़र एक्सपीरियंस प्रदान करता है।

यह चिपसेट 4GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है, जिसमें अमेज़न प्राइम वीडियो, यूट्यूब, जिओहॉटस्टार, सोनी लिव जैसे लोकप्रिय स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स उपलब्ध हैं। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में दो HDMI पोर्ट, दो USB, LAN पोर्ट, बिल्ट-इन WiFi, RF पोर्ट, पुराने डिवाइस के लिए AV इन पोर्ट, 3.5mm ऑडियो जैक और डिजिटल ऑप्टिकल ऑडियो सपोर्ट शामिल हैं।

कीमत और उपलब्धता
Infinix 40Y1V QLED TV को भारत में ₹13,999 की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। यह कीमत लॉन्च के शुरुआती दौर के लिए है, तो बाद में इसमें थोड़ा बदलाव हो सकता है, लेकिन यह आसानी से बाजार में उपलब्ध सबसे किफायती QLED TVs में से एक है। कंपनी 1 मार्च 2025 से इस स्मार्ट TV की पहली बिक्री शुरू करेगी, जो अधिकृत रिटेलर्स और प्रमुख ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध होगा।

5379487