iQOO 15 Series: वीवो का सब-ब्रांड आईक्यू अपना नया फ्लैगशिप फोन लाने की तैयारी कर रहा है। उम्मीद है कि ब्रांड इस साल की चौथी तिमाही में Snapdragon 8 Elite 2 से पावर्ड स्मार्टफोन पेश कर सकता है। इस हैंडसेट को iQOO 15 सीरीज नाम दिया जा सकता है।
कंपनी के पिछले वर्षों में लॉन्च हुए नंबर वाली फ्लैगशिप सीरीज़ को देखें, तो ब्रांड ने हमेशा इनमें एक स्टैंडर्ड और एक प्रो मॉडल को पेश किया है। हालांकि कंपनी पिछले साल ऐसा न करते हुए iQOO 13 को प्रो वेरिएंट के बिना ही लॉन्च कर दिया था। हालांकि अटकलें है कि आईक्यू iQOO 13 का उत्तराधिकारी iQOO 15 सीरीज में प्रो वेरिएंट को जरूर शामिल करेगा।
iQOO 13 का उत्तराधिकारी iQOO 15 क्यों?
दिलचस्प बात यह है कि iQOO शायद नंबर 14 को छोड़कर अपने अगले फ्लैगशिप को iQOO 15 नाम देगा, क्योंकि कुछ एशियाई संस्कृतियों में संख्या 4 को अशुभ माना जाता है। इस अफवाह और हालिया लीक टिप्स्टर स्मार्ट पिकाचू से प्रमुख स्पेसिफिकेशन्स को उजागर करते हुए डिवाइस का नाम iQOO 15 बताया है, न कि iQOO 14 के रूप में।
य़े भी पढ़े-ः Infinix 40Y1V TV लॉन्च: 40 इंची की QLED डिस्प्ले के साथ मिलेगा Dolby ऑडियो; कीमत मात्र ₹13,999
iQOO 15 के प्रमुख स्पेसिफिकेशन्स (अफवाहें):
लीक के अनुसार, iQOO 15 में फ्लैट OLED पैनल होगा, जिसकी 2K रेजोल्यूशन होगा। इसमें आंखों की सुरक्षा की सुविधाएँ और अल्ट्रासोनिक इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट स्कैनर होंगे। डिवाइस में एक पावरफुल 7,000mAh बैटरी होगी और इसमें एक पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा भी होगा। हालांकि, इस लीक में यह क्लीयर रूप से नहीं कहा गया है, लेकिन iQOO 15 को Snapdragon 8 Elite 2 द्वारा संचालित होने की उम्मीद है, जो इस साल अक्टूबर में लॉन्च होने वाला है।