Logo
Xiaomi 15 Ultra Launch: शाओमी नया स्मार्टफोन Xiaomi 15 Ultra को 2 मार्च को लॉन्च करने के लिए तैयार है। फोन में धाकड़ 200MP का कैमरा होगा।

Xiaomi 15 Ultra Launch Date Confirm: शाओमी अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन Xiaomi 15 Ultra को लॉन्च करने के लिए तैयार है। आखिरकार अब, ब्रांड ने इस आगामी फोन की लॉन्च डेट से पर्दा उठा दिया है। कंपनी ने बताया है कि वह Xiaomi 15 Ultra सीरीज को ग्लोबली मार्केट में 2 मार्च को MWC बार्सिलोना में पेश करेगा। इस अपमिंग सीरीज़ में Xiaomi 15 और Xiaomi 15 Ultra मॉडल शामिल हैं। यह एक कैमरा फोक्स्ड फोन है, जिसनें शानदार कैमरे का साथ कई धाकड़ फोन मिलते हैं। 

Xiaomi के CEO ने फोटोग्राफी फीचर्स किए शेयर   
शाओमी के CEO Lei Jun ने आगामी Ultra मॉडल के नाइट फोटोग्राफी क्षमताओं को प्रदर्शित करते हुए कुछ सैंपल इमेजेज भी साझा की हैं। जिसमें साफ जाहिर होता है कि फोन में यूजर्स को शानदार कैमरा सेटअप मिलेगा।  

पिछली रिपोर्ट्स के अनुसार, Xiaomi 15 Ultra में 200MP का पेरीस्कोप टेलीफोटो लेंस होगा, जिसमें 4.3x ऑप्टिकल जूम और 1-इंच Sony LYT-900 प्राइमरी सेंसर होगा, जो कम रोशनी में बेहतरीन फोटो क्लिक करने का वादा करता है। 

य़े भी पढ़े-ः JioHotstar ने दिया फैंस को बड़ा झटका: अब IPL मैच देखने के लिए देने होंगे पैसे, जानें नई पॉलिसी

Xiaomi 15 Ultra के संभावित फीचर्स  
आगामी हैंडसेट को लेकर अफवाहें है कि यह फोन में 6,000mAh बैटरी के मुकाबले 5,410mAh की बैटरी होगी।  हालांकि इसमें 90W वायर्ड और 80W वायरलेस चार्जिंग की सुविधा बरकरार रहेगी। वहीं फोन में 6.73-इंच 2K LTPO AMOLED डिस्प्ले मिलने की उम्मीद जताई जा रही हैं, जो 120Hz  रिफ्रेश रेट का सपोर्ट कर सकती है। 

फोन में Snapdragon 8 Elite चिपसेट भी मिल सकती है। साथ ही फोन में सुरक्षा के लिए IP68/69 रेटिंग शामिल हैं।  वैश्विक मॉडल्स में 16GB RAM के साथ 512GB/1TB स्टोरेज ऑप्शन और काले, सफेद, और ग्रे कलर ऑप्शन होंगे।

Xiaomi 15 Xiaomi 15 Ultra का क्वाड-कैमरा सिस्टम 50MP का Samsung JN5 अल्ट्रावाइड लेंस, 50MP का Sony IMX858 3x टेलीफोटो और Leica-ट्यून इमेजिंग सॉफ़्टवेयर शामिल करेगा, जो Xiaomi की ऑप्टिक्स ब्रांड के साथ साझेदारी को बनाए रखेगा। 

5379487