Logo
School Viral Video: रीयूनियन में पुराने स्टूडेंट्स ने प्रिसिंपल से डंडे खाकर लिया आशीर्वाद। अब यह वीडियो वायरल है। जानें क्या हुआ और इसपर इंटरनेट यूजर्स क्या कह रहे हैं।

School Viral Video: जीवन की भागदौड़ में हम अक्सर अपने पुराने दोस्तों और सहपाठियों से मिलने का मौका नहीं निकाल पाते। लेकिन स्कूल रीयूनियन (Reunion) का मौका हमें फिर से उन सुनहरे दिनों में वापस ले जाता है। एक ऐसे ही रीयूनियन में कुछ पूर्व छात्रों ने अपने स्कूल के प्रधानाध्यापक से 'कैन आशीर्वाद' लिया। इस अनूठी परंपरा को निभाते हुए कुछ स्टूडेंट्स ने अपने पुराने दिनों को बेहद अनूठे ढंग से याद किया। स्कूल वायरल वीडियो (School Viral Video) ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है। 

स्टूडेंट्स को डंडे से मारकर आशीर्वाद दे रहे प्रिंसिपल
यह वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट होते ही तेजी से वायरल हो गया। अब तक इसे एक लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। स्कूल रीयूनियन के वायरल (Viral video school Reunion) वीडियो में दिख रहा है कि कैसे छात्र हंसी-मजाक करते हुए प्रिंसिपल से डंडे मारने के लिए कह रहे हैं। इसके बाद प्रिंसिपल इन स्टूडेंट्स को  'डंडे से आशीर्वाद' दे रहे हैं यानी कि छड़ी मार रहे हैं। एक यूजर ने इस वीडियो पर कॉमेंट करते हुए लिखा -'यह वाकई दिल को छू लेने वाला है। पुराने दिनों की यादें ताजा हो गईं।'

यहां देखिए यह मजेदार स्कूल वायरल वीडियो (School Viral Video):

छात्रों ने निभाई प्रिंसिपल से डंडे खाने की पुरानी परंपरा
रीयूनियन में स्टूडेंट्स अपने स्कूल की पुरानी परंपरा को फिर से जीने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं। जब स्टूडेंट्स स्कूल में पढ़ते थे प्रिंसिपल गलती होने पर डंडे मारकर सजा दिया करते थे।  बसे इसे ही मजाकिया ढंग से स्टूडेंट्स ने दोहराने की कोशिश की। स्टूडेंट्स ने कहा था कि इसी प्रकार डंडे से आशीर्वाद देकर गुरुजी अनुशासन बनाए रखते थे। डंडे से आर्शीवाद लेने के इस  (Cane blessings) वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे छात्र हंसी-मजाक के साथ इस परंपरा को निभा रहे हैं। यह एक दिलचस्प और भावुक नजारा पेश कर रहा था। यह स्कूल वायल वीडियो(School Viral Video) ने 90 के दशक में पले-बढ़े युवकों को पुरानी यादों में खो जाने पर मजबूर कर दिया।

स्कूल के पुराने दिनों की याद दिला रहा यह वीडियो
स्कूल के दिन हर किसी के जीवन में एक खास जगह रखते हैं। चाहे वह पढ़ाई का समय हो, दोस्तों के साथ बिताए गए पल हों या फिर प्रिंसिपल की सख्ती, हर अनुभव जीवनभर स्टूडेंट्स की यादों में बस जाते है। स्कूल के पुराने दिनों की याद  (Nostalgia of school days) का यह वीडियो उन दिनों की याद दिलाता है जब स्कूल में स्टूडेंट्स बेफिक्र होकर मस्ती किया करते थे। वहीं स्कूल का अनुशासन भी इन स्टूडेंट्स के जीवन का अहम हिस्सा हुआ करता था। 

रीयूनियन कितना अहम है यह बताता है वीडियो
रीयूनियन का यह अनुभव छात्रों के लिए न सिर्फ एक यादगार अवसर बना, बल्कि यह एक नई ऊर्जा भी लेकर आया। पुराने दोस्तों से मिलकर और अपने स्कूल के प्रिंसिपल से अनूठे ढंग से आशीर्वाद लेकर उन्होंने अपनी जिंदगी की पुरानी यादों को ताजा किया। यह वीडियो दिखाता है कि कैसे रीयूनियन हमें फिर से उन दिनों में वापस ले जा सकता है, जब जीवन आसान और मजेदार हुआ करता था।


सोशल मीडिया पर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं (Public reactions on school Viral video)
इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। कुछ लोगों ने इसे दिल को छू लेने वाला बताया, तो कुछ ने इसे मजाकिया ढंग से लिया। एक यूजर ने लिखा, "ये जरूर बैकबेंचर्स होंगे।" वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, "यह वीडियो मुझे तुरंत स्कूल के दिनों में ले गया, जो यादें भूलना मुश्किल है।"

छड़ी से मार खाने की पुरानी परंपराएं दिल को छूने वाली
रीयूनियन का यह वीडियो दिखाता है कि कैसे पुरानी परंपराएं आज भी दिल को छूने वाली होती हैं। दशकों बाद प्रिंसिपल से छड़ी खाना इन छात्रों के लिए एक बेहद दिलचस्प अनुभव रहा। स्टूडेंट्स का कहना है कि प्रिसिंपल सर का यही आशिर्वाद जीवन में अनुशासन और मस्ती का संतुलन बनाए रखा।  इस वीडियो ने न सिर्फ पुरानी यादों को ताजा किया है, बल्कि यह भी साबित किया कि आज के दौर में भी पुराने दिनों की यादें उतनी ही अहम है।

5379487