Logo
टू-व्हीलर की सेफ्टी को लेकर भी एयरबैग आ चुका है। पैराकोट की सहायक कंपनी और पर्सनल सेफ्टी इनोवेशन पैरासेफ ने मोबिलिटी सेफ्टी में एक नया अचीवमेंट हासिल कर लिया है।

ParaSafe unveils innovative airbag jacket: अब टू-व्हीलर की सेफ्टी को लेकर भी एयरबैग आ चुका है। पैराकोट की सहायक कंपनी और पर्सनल सेफ्टी इनोवेशन पैरासेफ ने मोबिलिटी सेफ्टी में एक नया अचीवमेंट हासिल कर लिया है। कंपनी ने भारत मोबिलिटी एक्सपो इवेंट में इस एयरबैग को लॉन्च किया। ये एडवांस्ड सेफ्टी सॉल्यूशंस को खास तौर पर मोटरसाइकिल चालकों, डिलीवरी कर्मियों और अन्य हाई रिस्क यूजर्स के लिए डिजाइन किया गया है। ये सॉल्यूशंस पर्सनल सेफ्टी और मोबिलिटी के क्षेत्र में एक बहुत बड़े परिवर्तन की तरफ इशारा है।

1 लाख के करीब होगी कीमत
ये एयरबैग जैकेट और वैस्ट आरामदायक, टिकाऊ फेब्रिक में एडवांस्ड एयरबैग सिस्टम को इंटीग्रेटेड करते हैं, जो दुर्घटना की स्थिति में तत्काल सुरक्षा प्रदान करते हैं। यह इनोवेशन सड़क दुर्घटनाओं और मौतों को कम करने के लिए पैरासेफ की प्रतिबद्धता भी है। हालांकि, अभी कंपनी ने इसकी कीमत का एलान नहीं किया है। उम्मीद है कि इसकी कीमत काफी ज्यादा होगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये सेट 1 लाख रुपए के आसपास का हो सकता है।

ये भी पढ़ें... इस ऑल न्यू SUV के इन दो वैरिएंट पर टूट पड़े ग्राहक, 10 हजार रुपए देकर हो रही बुकिंग

कंपनी ने लाइव डेमो भी दिया
कंपनी ने इन दोनों प्रोडक्ट का ग्राहकों को लाइव डेमो भी दिखाया। इस एयरबैग सिस्टम की लाइफ-सेफ्टी कैपेसिटी को देखकर बहुत प्रभावित हुए। इस प्रदर्शन ने लोगों को एक शानदार एक्सपीरियंस किया। इससे वे वास्तविक दुनिया के हालात में टेक्नोलॉजी की विश्वसनीयता को लेकर अवेयर भी हुए। पैरासेफ बच्चों के सुरक्षा गियर पर विशेष ध्यान देते हुए सीट बेल्ट और फर्स्ट-ऐड किट जैसे सुरक्षा उपकरण भी पेश करता है। ये प्रोडक्ट स्कूलों, अस्पतालों और मीडिया प्लेटफॉर्म को ध्यान में रखकर डिजाइन किए गए हैं।

ये भी पढ़ें... भारत में इस मोटरसाइकिल का सफर हुआ खत्म, कंपनी ने अपनी वेबसाइट से भी हटाया

सेफ्टी के लिए डिजाइन किया
पैरासेफ के CEO राजेश पोद्दार ने इस लॉन्च पर कहा, "पैरासेफ में हमारा मिशन एडवांस्ड टेक्नोलॉजी के माध्यम से भारतीय उपभोक्ताओं का जीवन बचाना और सड़क सुरक्षा को बढ़ाना है। एयरबैग जैकेट और वैस्ट को बेजोड़ सुरक्षा प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है। हमें भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो जैसे प्रतिष्ठित मंच पर उन्हें पेश करने का सम्मान मिला है। एयरबैग जैकेट और वैस्ट मोबिलिटी सुरक्षा में एक अहम मुकाम की पहचान हैं। ये उत्पाद इनोवेशन के लिए पैरासेफ के समर्पण और सड़कों पर सुरक्षित भविष्य के लिए हमारे दृष्टिकोण को प्रकट करते हैं।"

(मंजू कुमारी)

5379487