Ranveer Allahbadia Controversy: YouTuber और पॉडकास्टर रणवीर अलाहबादिया (Ranveer Allahbadia) ने शनिवार को 'India's Got Latent' शो के विवाद के बीच एक नया बयान जारी किया। उन्होंने अपने अधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि उन्हें जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं और लोग उनकी मां के क्लिनिक में घुस रहे हैं। उन्होंने इस स्थिति के बारे में चिंता व्यक्त करते हुए कहा, 'मैं डर महसूस कर रहा हूं... लेकिन मैं भाग नहीं रहा हूं।'
बता दें, Allahbadia ने इस विवादित शो में पैरेंट्स को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिसके बाद उन्हें भारी आलोचना का सामना करना पड़ा। उन्होंने अपनी टिप्पणी को "असंवेदनशील और अपमानजनक" मानते हुए माफी मांगी और कहा, "यह मेरी नैतिक जिम्मेदारी है कि मैं बेहतर करूं और मैं सच में माफी चाहता हूं।"
'मैं भाग नहीं रहा हूं'- रणवीर अलाहबादिया
Ranveer ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा कि वह और उनकी टीम पुलिस और अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ पूरा सहयोग करेगी। आगे उन्होंने लिखा कि 'मैं कानूनी प्रक्रिया का पालन करूंगा और सभी एजेंसियों के लिए उपलब्ध रहूंगा।'
उन्होंने यह भी कहा कि उनकी मां के क्लिनिक में लोग मरीज बनकर घुस रहे हैं, जिससे मैं डर महसूस कर रहा हूं और मुझे नहीं पता क्या करूं। मैं भाग नहीं रहा हूं। मुझे देश की पुलिस और न्यायिक प्रणाली पर पूरा भरोसा है।'
'अश्लील कॉमेडी' विवाद पर पुलिस कार्रवाई
समय रैना के शो'India's Got Latent'में Allahbadia की टिप्पणी के बाद, कई लोगों ने इस मामले में शिकायतें दर्ज कराई थीं। मुंबई और असम पुलिस की टीमों ने शुक्रवार को Allahbadia के घर का दौरा किया, लेकिन उन्हें घर बंद मिला। असम पुलिस ने गुवाहाटी में एक शिकायत के बाद यह मामला दर्ज किया था, जिसमें Allahbadia पर ऑनलाइन शो में अश्लीलता को बढ़ावा देने का आरोप लगाया गया है।
मामले में Allahbadia, समय रैना, आशीष चंचलानी, जसप्रीत सिंह और अपूर्व मखीजा समेत 40 लोगों के नाम FIR दर्ज कर की गई है। मुंबई पुलिस ने आठ लोगों के बयान दर्ज किए हैं, जिनमें मखीजा, चंचलानी और अलाहबादिया के मैनेजर शामिल हैं।