Logo
Summer Face Packs: गर्मी के दिनों में स्किन का खास ख्याल रखने में 5 फेस पैक मदद करेंगे। नेचुरल चीजों की मदद से इन फेस पैक को आसानी से घर में तैयार कर सकते हैं।

Summer Face Packs: गर्मी के दिनों में हमारी त्वचा को खास देखभाल की जरूरत होती है, क्योंकि तेज धूप, पसीना और प्रदूषण से त्वचा में विभिन्न समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं। इस मौसम में त्वचा को ठंडक और ताजगी देने के लिए प्राकृतिक और घरेलू फेस पैक बेहद फायदेमंद होते हैं। ये पैक न केवल त्वचा को हाइड्रेट करते हैं, बल्कि सूरज की हानिकारक किरणों से सुरक्षा प्रदान कर उसे निखारने में भी मदद करते हैं।

त्वचा के प्रकार के हिसाब से विभिन्न फेस पैक बनाए जा सकते हैं, जो हर व्यक्ति की त्वचा को ठंडक, पोषण और चमक देने के लिए उपयुक्त होते हैं। चाहे वह ऑयली त्वचा हो, सामान्य त्वचा, या सूखी त्वचा, गर्मियों में इन फेस पैक्स का इस्तेमाल त्वचा को ताजगी और सुकून प्रदान करता है। ये प्राकृतिक अवयवों से बने होते हैं, जो त्वचा के लिए सुरक्षित और प्रभावी होते हैं।

गर्मी में 5 फेस पैक दिखाएंगे असर

चंदन और गुलाब जल फेस पैक (सभी त्वचा प्रकारों के लिए)
गर्मी के दिनों में चंदन और गुलाब जल का फेस पैक ठंडक देने और त्वचा को ताजगी प्रदान करने के लिए बेहतरीन है। चंदन में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो त्वचा को ठंडक देते हैं और गुलाब जल त्वचा को निखारने में मदद करता है। इस पैक को लगाने से चेहरे पर निखार आता है और यह सूरज की हानिकारक किरणों से भी सुरक्षा प्रदान करता है।

विधि: चंदन पाउडर और गुलाब जल को मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट बनाएं और चेहरे पर लगाएं। 15-20 मिनट बाद धो लें।

इसे भी पढ़ें: Summer Scrub: गर्मी में स्किन की चमक बरकरार रहेगी, 5 होममेड स्क्रब करें ट्राई, चेहरे की बदलेगी रंगत

खीरा और टमाटर फेस पैक (ऑयली त्वचा के लिए)
गर्मी के दौरान ऑयली त्वचा को ठंडा रखने और अतिरिक्त तेल को नियंत्रित करने के लिए खीरा और टमाटर का फेस पैक बेहद फायदेमंद होता है। खीरा त्वचा को हाइड्रेट करता है और टमाटर में मौजूद लाइकोपिन त्वचा को निखारने में मदद करता है। यह पैक त्वचा को ताजगी प्रदान करता है और पिंपल्स को भी कम करता है।

विधि: खीरे और टमाटर का रस निकालें, मिलाकर चेहरे पर लगाएं और 15-20 मिनट बाद धो लें।

हल्दी और बेसन फेस पैक (सामान्य त्वचा के लिए)
हल्दी में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं जो गर्मी में होने वाले पिम्पल्स और दानों को ठीक करने में मदद करते हैं। बेसन त्वचा को साफ करता है और इसे निखारता है। यह पैक सामान्य त्वचा के लिए आदर्श है, क्योंकि यह त्वचा को शुद्ध करता है और उसमें एक प्राकृतिक चमक लाता है।

विधि: हल्दी और बेसन का पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगाएं, 15 मिनट तक सूखने दें, फिर धो लें।

नीम और दही फेस पैक (पिंपल्स और मुहांसों के लिए)
गर्मी में पिंपल्स और मुहांसे बढ़ने लगते हैं, खासकर जब त्वचा में तेल और गंदगी जमा होती है। नीम में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं जो मुहांसों को कम करने में मदद करते हैं, जबकि दही त्वचा को नरम और हाइड्रेटेड बनाए रखता है। यह पैक त्वचा को ठंडा करता है और मुहांसों से राहत देता है।

विधि: नीम पेस्ट और दही को मिलाकर चेहरे पर लगाएं, 20 मिनट बाद धो लें।

इसे भी पढ़ें: Black Elbow: कोहनी का कालापन नहीं हो रहा दूर? 5 तरीके आज़माएं, लौट आएगी पुरानी रंगत

आलू और शहद फेस पैक (सुस्त और थकी हुई त्वचा के लिए)
आलू और शहद का फेस पैक गर्मी के दिनों में सुस्त और थकी हुई त्वचा के लिए एक बेहतरीन उपाय है। आलू में ब्लीचिंग गुण होते हैं जो त्वचा को निखारने में मदद करते हैं, जबकि शहद त्वचा को हाइड्रेट करता है और उसे मुलायम बनाता है। यह पैक त्वचा की खोई हुई चमक को वापस लाता है।

विधि: आलू का रस और शहद मिलाकर पेस्ट बनाएं और चेहरे पर लगाएं। 15 मिनट बाद धो लें।

(Disclaimer: इस आर्टिकल में दी गई सामग्री सिर्फ जानकारी के लिए है। हरिभूमि इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी सलाह या सुझाव को अमल में लेने से पहले किसी विशेषज्ञ, डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।)

5379487