jammu-kashmir: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में आतंकियों ने एक पूर्व सैनिक पर हमला कर दिया, जिसमें उनकी मौत हो गई। इस हमले में सैनिक की पत्नी और एक अन्य महिला रिश्तेदार घायल हो गईं। यह हमला सोमवार (3 फरवरी) को कुलगाम के बेहिबाग इलाके में हुआ। अधिकारियों के मुताबिक, मृतक की पहचान मंजूर अहमद वागे के रूप में हुई है।
आतंकियों ने मंजूर अहमद, उनकी पत्नी और एक महिला रिश्तेदार पर गोलियां चलाईं। तीनों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान मंजूर अहमद ने दम तोड़ दिया। इस हमले के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके में तलाशी अभियान शुरू कर दिया है ताकि आतंकियों को पकड़ा जा सके।
#WATCH | J&K: Ex-serviceman Manzoor Ahmad Wagay shot dead by terrorists in Behibagh area of south Kashmir's Kulgam. His wife and daughter injured. Visuals from the area as security personnel conduct security checks.
— ANI (@ANI) February 3, 2025
(Visuals deferred by unspecified time) https://t.co/Sg5qE7EhZV pic.twitter.com/HX2UoqFmpl
मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने जताया दुख
जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने आतंकियों की हमले का निंदा किया है। उन्हों एक्स पर लिखा, "कुलगाम में पूर्व सैनिक मंजूर अहमद वागे साहब की दुखद हत्या से बहुत दुखी हूं। उनके परिवार के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं, और उनकी घायल पत्नी और बेटी के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। इस तरह की जघन्य हिंसा का हमारे समाज में कोई स्थान नहीं है और इसकी कड़े शब्दों में निंदा की जानी चाहिए। शांति और न्याय की जीत हो।"